उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अग्निपथ योजना के विरोध पर बोले बाहुबली सांसद बृजभूषण, मौका मिले तो ट्रेनिंग को तैयार

भाजपा सांसद बृज भूषण शरण सिंह अग्निवीर योजना के समर्थन करते हुए दिखे. उन्होंने कहा कि मेरा समय गुजर चुका है, अगर मुझे आज भी मौका मिले तो सब कुछ छोड़कर 4 साल की ट्रेनिंग लेने के लिए तैयार हूं.

etv bharat
बाहुबली सांसद बृजभूषण

By

Published : Jun 25, 2022, 8:17 PM IST

सुलतानपुर: भाजपा सांसद बृज भूषण शरण सिंह शनिवार को अग्निवीर योजना के समर्थन करते हुए दिखे. उन्होंने कहा कि मेरा समय गुजर चुका है, अगर मुझे आज भी मौका मिले तो सब कुछ छोड़कर 4 साल की ट्रेनिंग को तैयार हूं. विश्व के कई देशों में ये योजना चल रही है, लेकिन वहां केवल ट्रेनिंग ही दी जाती है.

विपक्षियों पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि ट्रेनिंग के दौरान पारितोषिक देना ही उन्होंने भूल कर दिया. आज लोग एनसीसी के लिए पैरबी करते हैं. पीएम मोदी जिस बड़े विजन से आए हैं, विपक्षी उसी का फायदा उठा रहे हैं. उन्होंने महाराष्ट्र सरकार में उपजे विवाद पर कहा कि शिवसेना का नेचुरल गठबंधन बीजेपी था, लेकिन चुनाव के दौरान उन्होंने ये गठबंधन तोड़ दिया. उन्होंने कहा कि अब अगर शिवसेना भाजपा के साथ नहीं मिलती है, तो उसके अस्तित्व पर ही सवाल खड़े हो सकते हैं.

इसे भी पढ़ेंःEmergency: अखिलेश यादव बोले, भारत में अघोषित आपातकाल की छाया मंडरा रही

गोंडा के कैसरगंज से भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह एक दिवसीय दौरे पर सुलतानपुर पहुंचे थे. इस दौरान वो दिवंगत पूर्व विधायक सूर्यभान सिंह के आवास पर पहुंचे और शोक संवेदना व्यक्त की. उन्होंने कहा कि सूर्यभन सिंह से उनका करीबी संबंध था. लिहाजा परिजनों को उन्होंने आश्वस्त किया कि हर सुख-दुःख में वो उनके साथ खड़े हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details