उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुर: आयुष्मान कार्ड धारकों को अब सरकारी अस्पताल में मिलेगी ये सुविधा

मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को अब सामान्य मरीजों की तरह जिला अस्पताल में नहीं रखा जाएगा. शासन की मंशा के अनुरूप आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए जिला अस्पताल में अलग वार्ड की व्यवस्था की गई है.

etv bharat
आयुष्मान कार्ड धारक मरीजों का वातानुकूलित फिजिशियन वार्ड में होगा इलाज.

By

Published : Dec 24, 2019, 11:48 AM IST

सुलतानपुर: गरीबी रेखा और इससे नीचे जूझ रहे आयुष्मान कार्ड धारकों को अब जिला अस्पताल में सामान्य मरीजों के साथ दो चार नहीं होना पड़ेगा. सुलतानपुर जिला अस्पताल में सर्जरी और फिजिशियन वार्ड अलग किए गए हैं. जिला अस्पताल के फिजिशियन वार्ड में अलग से कर्मचारी तैनात किए जाएंगे, जिन पर डॉक्टरों की विशेष निगरानी होगी. साथ ही बेहतर जांच व्यवस्था के साथ मुफ्त में इनका इलाज किया जाएगा.

आयुष्मान कार्ड धारक मरीजों का वातानुकूलित फिजिशियन वार्ड में होगा इलाज.

वातानुकूलित फिजिशियन वार्ड में होगा इलाज
आयुष्मान योजना में ऐसे गरीब परिवारों को शामिल किया गया है जो अपना इलाज कराने में असमर्थ हैं. अभी तक इन सभी का इलाज सामान्य मरीजों के साथ किया जाता था, लेकिन शासन की मंशा को साकार करने के लिए जिला अस्पताल में अलग वार्ड की व्यवस्था की गई है. जिला अस्पताल में बनाए गए फिजिशियन वार्ड को वातानुकूलित बनाया गया है जो 9 बेड का है.

आयुष्मान योजना विश्व की सबसे बड़ी योजना है. प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के निर्देश पर इसका क्रियान्वयन किया गया है. आपातकालीन कक्ष में अलग वार्ड बनाया गया है. जिनके पास कार्ड है, उन्हें यहां भर्ती किया जाता है. बीएसटी पर उनके नाम दर्ज कर दिए जाते हैं. कोई भी जांच या दवा उन्हें निशुल्क मिलेगी.

-डॉक्टर वीबी सिंह , मुख्य चिकित्सा अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details