सुलतानपुर : जिले के करौंदी कला थाना क्षेत्र में रिश्ते को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है. चाची और भतीजे को आपत्तिजनक स्थिति में देखे जाने के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने उन्हें खम्भे में बांधकर उनकी जमकर पिटाई कर दी. पूरे मामले को कानून हाथ में लेने के मामले तहत पुलिस ने तीन नामजद समेत पांच अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. इनमें से दो को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया है, जबकि अन्य के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है.
सुलतानपुर: आपत्तिजनक स्थिति में मिलने के बाद की चाची-भतीजा की पिटाई, 8 लोगों के खिलाफ कार्रवाई - चाची-भतीजे की पिटाई
उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में चाची और भतीजे ने रिश्ते को शर्मसार किया है. आपत्तिजनक हालत में पाए जाने के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने दोनों को खम्भे बांधकर उनकी जमकर पिटाई कर दी. हालांकि इसके बाद पुलिस ने मामले कानून हाथ में लेने को लेकर आठ लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है.
ग्रामीणों ने चाची भतीजे को पीटा
क्या है मामला-
- करौंदी थाना क्षेत्र में चाची और भतीजे ग्रामीणों को आपत्तिजनक स्थिति में मिले.
- इसके बाद ग्रामीणों ने रस्सी मंगाई औरदोनों को एक खम्भे में बांध दिया.
- दोनों को बांधने के बाद उनके परिजनों और ग्रामीणों ने लाठियों से उनकी जमकर पिटाई की.
- इस दौरान किसी ने भी उन्हें छुड़ाने का प्रयास नहीं किया.
- मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने तीन नामजद समेत पांच अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है.
- इसमें दो को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया है.
- अन्य आरोपियों को भी मजिस्ट्रेट के सामने पेश कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें-चित्रकूट: दस्यु सरगना बबुली कोल ने किया किसान का अपहरण, मांगी 50 लाख की फिरौती