सुलतानपुर: एआईएमआईएम की तरफ से भारतीय जनता पार्टी के जिला पंचायत अध्यक्ष पद की प्रत्याशी उषा सिंह को वोट देने के मामले में कड़ी कार्रवाई की गई है. तीन जिला पंचायत सदस्यों को पार्टी की सदस्यता से निष्कासित कर दिया गया है. जिला अध्यक्ष सरफराज अहमद की तरफ से पत्र जारी कर पुष्टि की गई है.
सुलतानपुर में भारतीय जनता पार्टी से जिला पंचायत अध्यक्ष पद की दावेदार उषा सिंह पत्नी शिव कुमार सिंह ने पर्चा भरा था. जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए मतदान के दौरान एआईएमआईएम के तीन जिला पंचायत सदस्यों ने क्रास वोटिंग की है, जिसमें वार्ड नंबर 30 अलीगंज से विजयी रहे जिला पंचायत सदस्य निसार अहमद, वार्ड नंबर 32 इस्लाम गंज से विजयी रही रफत जहां और वार्ड नंबर 34 बनकेपुर से विजेता जिला पंचायत सदस्य शाहनवाज बानो ने बीजेपी उम्मीदवार उषा सिंह के पक्ष में मतदान किया था. पार्टी ने इसे अनुशासनहीनता मानते हुए तीनों जिला पंचायत सदस्यों को पार्टी से निष्कासित कर दिया है. जिला अध्यक्ष सरफराज अहमद की तरफ से पत्र जारी कर इसकी सूचना दी गई है. कार्रवाई से एआईएमआईएम पार्टी के अंदर घमासान की स्थिति देखी जा रही है. वही अनुशासनहीनता में हुई कार्रवाई से भारतीय जनता पार्टी में भी चर्चा का माहौल गर्म देखा जा रहा है.
इसे भी पढ़ें-यूपी विधानसभा चुनाव में संगठन की सलाह को दी जाएगी तरजीह : प्रियंका गांधी