सुलतानपुर: एक अधिवक्ता की अनूठी पहल, लॉकडाउन में सिपाहियों को पिला रहे चाय - सिपाहियों को चाय पिला रहे
यूपी के सुलतानपुर में एक अधिवक्ता ने अनूठी पहल शुरू की है. लॉकडाउन के दौरान एक अधिवक्ता ड्यूटी कर रहे पुलिस वालों को चाय पिला रहे हैं. उनका कहना है कि पुलिसवालों को खाना तो मिल जाता है, लेकिन लॉकडाउन के कारण चाय नहीं मिल पाती. इसलिए वो उनको चाय पिला रहे हैं.
सुलतानपुर:लॉकडाउन के दौरान जिला एवं सत्र न्यायालय में मुकदमे की पैरवी करने वाले एक अधिवक्ता ने नयी पहल शुरु की है. उन्होने चुनौतियों से जूझ रहे पुलिसवालों की थकावट को दूर करने का फैसला किया है. अधिवक्ता कमलजीत सिंह चाय की केतली लेकर हर सड़क हर गली टहल रहे हैं. जहां भी कोई वर्दीधारी दिखता है उसे गरमा-गरम चाय पिलाते हैं. ईटीवी भारत ने उनकी इस अनूठी पहल को लेकर उनसे खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन वृत्त से उन्होंने यह संकल्प लिया है.