सुलतानपुर: अपर मुख्य सचिव राजस्व रेणुका कुमार ने मंगलवार को पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पर अधिकारियों के साथ समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने शासन की अति महत्वाकांक्षी योजनाओं को जल्द से जल्द पूरा करने की हिदायत दी. बैठक में उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स और जिलाधिकारी रवीश गुप्ता को क्रियान्वयन की रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए. साथ ही पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा को कानून व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने की हिदायत दी.
नेफेड से मांगी रिपोर्ट
बता दें कि धान खरीद एजेंसी नेफेड अन्नदाता का धान लेने के बाद पैसा देने में टालमटोल कर रही है. इस पर अपर मुख्य राजस्व सचिव रेणुका कुमार ने नेफेड को जल्द से जल्द भुगतान करने का अल्टीमेटम दिया. इस दौरान उन्होंने रैन बसेरे में घटिया स्तर के लगे पर्दे पर एतराज जताया. रेणुका ने कहा कि बसेरे में मोटे पर्दे लगाइए ताकि बेसहारों का ठंड न लगे. बैठक में उन्होंने ट्रामा सेंटर जल्द शुभारंभ के आश्वासन दिए.