उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुर: 25 हजार के इनामी बदमाश की पुलिस से मुठभेड़, सलाखों के पीछे शातिर

यूपी के सुलतानपुर जिले में हत्या के आरोप में वांछित चल रहे 25,000 के इनामी बदमाश को पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया. इस मुठभेड़ में कुछ पुलिसकर्मी जख्मी हुए हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है.

पुलिस मुठभेड़ के बाद बदमाश गिरफ्तार.
पुलिस मुठभेड़ के बाद बदमाश गिरफ्तार.

By

Published : Apr 11, 2020, 7:35 AM IST

सुलतानपुर:जिले के कुड़वार थाना क्षेत्र अंतर्गत गोरखनाथ नाम के 25,000 रुपये के इनामी की पुलिस से मुठभेड़ हो गई. दोनों तरफ से हुई फायरिंग के दौरान अपराधी को गिरफ्तार लिया गया है. इस फायरिंग में कुछ पुलिसकर्मी जख्मी हुए हैं, जिनका इलाज कराया जा रहा है. यह शातिर अपराधी हत्या के मामले में वांछित चल रहा था.

हत्या आरोप में था वांछित

अपराधी का इतिहास जिले के कुड़वार थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है. जहां पर अभी हाल ही में दो जातीय संघर्ष में दो लोगों की मौत हुई थी. यह इनामी भी उसी गांव रमनिया पश्चिम का बताया जा रहा है. इस पर पुलिस अधीक्षक शिवहरे मीणा की तरफ से 25,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था. इस पर रवैया पश्चिम गांव के हीरालाल यादव की हत्या का आरोप था, जिसके संबंध में शातिर लंबे समय से वांछित चल रहा था.

मुकदमा पंजीकृत कर भेजा जा रहा जेल

सीओ सतीश चंद्र शुक्ल ने बताया कि पुलिस पर फायरिंग करने के आरोप में एक मुकदमा पंजीकृत किया गया है. इस पर विधिक कार्रवाई कर जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details