सुलतानपुर: जिले में कोरोना वायरस से पीड़ित मरीज मिलने और उसे लखनऊ रेफर किए जाने की अफवाह को सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल करने के मामले में पुलिस बड़ी कार्रवाई की है. इस मामले में पुलिस ने बल्दीराय थाने में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार उसे भेज दिया गया है.
सुलतानपुर में कोरोना को लेकर युवक ने फैलाई अफवाह, गिरफ्तार - sultanpur updates news
सुलतानपुर पुलिस ने कोरोना वायर के संक्रमण को लेकर अफवाह फैलाने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार जेल भेज दिया है. इस युवक पर सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर फर्जी पोस्ट वायरस करने का आरोप है.
अफवाह फैलाने वाला युवक.
एक फर्जी पोस्ट वायरल की गई, जिसमें यह दर्शाया गया कि कोरोना का मरीज जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है और उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया है. इस खबर से सनसनी की स्थिति पैदा हुई. जांच के दौरान ऐसा नहीं पाया गया, जिस पर बल्दीराय थाने में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. ऐसी अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सुलतानपुर पुलिस सख्ती से निपटेगी.
- शिव हरी मीणा, पुलिस अधीक्षक