सुलतानपुर:जिले में पिता की रंजिश बेटी से निकालने का मामला सामने आया है. यहां घर के बाहर मौजूद एक लड़की के हाथ-पैर कपड़े से बांधकर उसे केरोसिन से जला दिया गया. गंभीर हालत में लड़की को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बल्दीराय भेजा गया. पीड़िता 80 प्रतिशत जल चुकी है. उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.
मामला बल्दीराय थाना क्षेत्र के तरणसा सरगांव का है. गांव में प्रदीप सिंह की 18 वर्षीया बेटी श्रद्धा सिंह घर के सामने पानी भर रही थी. इसी बीच मौके पर पहुंचकर गांव के कुछ लोगों ने उसके हाथ-पैर बांध दिए. इसके बाद केरोसिन डालकर श्रद्धा को आग के हवाले कर दिया गया. आग लगने से लड़की चिल्लाने लगी. चिल्लाने की आवाज सुनकर श्रद्धा के घर वाले और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे. आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बल्दीराय ले जाया गया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख पीड़ित लड़की को जिला अस्पताल रेफर कर दिया. इस घटना में सुभाष, महंत और जयकरण के नाम सामने आए हैं.