उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुर: आपसी रंजिश में युवती को केरोसिन से जलाया, हालत नाजुक - sp shiv hari meena

यूपी के सुलतानपुर में पिता की रंजिश बेटी से निकालने का मामला सामने आया है. यहां कुछ लोगों द्वारा एक लड़की के ऊपर केरोसिन डालकर उसे जलाने का मामला सामने आया है. घटना के पीछे दोनों परिवारों के बीच रंजिश बताई जा रही है.

etv bharat
डॉक्टर.

By

Published : Sep 21, 2020, 1:51 PM IST

सुलतानपुर:जिले में पिता की रंजिश बेटी से निकालने का मामला सामने आया है. यहां घर के बाहर मौजूद एक लड़की के हाथ-पैर कपड़े से बांधकर उसे केरोसिन से जला दिया गया. गंभीर हालत में लड़की को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बल्दीराय भेजा गया. पीड़िता 80 प्रतिशत जल चुकी है. उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.

रंजिश में युवती को केरोसिन से जलाया गया.

मामला बल्दीराय थाना क्षेत्र के तरणसा सरगांव का है. गांव में प्रदीप सिंह की 18 वर्षीया बेटी श्रद्धा सिंह घर के सामने पानी भर रही थी. इसी बीच मौके पर पहुंचकर गांव के कुछ लोगों ने उसके हाथ-पैर बांध दिए. इसके बाद केरोसिन डालकर श्रद्धा को आग के हवाले कर दिया गया. आग लगने से लड़की चिल्लाने लगी. चिल्लाने की आवाज सुनकर श्रद्धा के घर वाले और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे. आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बल्दीराय ले जाया गया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख पीड़ित लड़की को जिला अस्पताल रेफर कर दिया. इस घटना में सुभाष, महंत और जयकरण के नाम सामने आए हैं.

इमरजेंसी कक्ष के चिकित्सक का कहना है कि हाथ-पैर बांधकर केरोसिन से जलाने की बात पीड़िता की तरफ से कही गई है. 80 प्रतिशत जलने का केस है. लड़की की हालत नाजुक है. प्राथमिक उपचार के बाद युवती को जिला अस्पताल सुलतानपुर के लिए रेफर किया गया है.

बता दें कि घटना के पीछे दोनों परिवारों के बीच रंजिश बताई जा रही है. लगभग 2 वर्ष पूर्व जमीन के विवाद में वृद्ध की हत्या कर दी गई थी. मौके पर बाइक फूंक दी गई थी. इस घटना में पीड़िता के पिता प्रदीप सिंह समेत उनके रिश्तेदार जेल में निरुद्ध हैं. उसी समय से दोनों पक्षों के बीच तनातनी है. घटना की पड़ताल के लिए पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा ने दिशा-निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details