उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्र: दर्जनों युवाओं ने ली कांग्रेस की सदस्यता

आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए कांग्रेस पार्टी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. शुक्रवार को रॉबर्ट्सगंज के चुर्क क्षेत्र में दर्जनों युवाओं ने यूथ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की.

सदस्यता ग्रहण करते युवा.
सदस्यता ग्रहण करते युवा.

By

Published : Aug 1, 2020, 7:07 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:14 PM IST

सोनभद्र :आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए कांग्रेस पार्टी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसी को लेकर शुक्रवार को रॉबर्ट्सगंज के चुर्क क्षेत्र में दर्जनों युवाओं ने यूथ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की. युवाओं ने संकल्प लिया कि वह पूरे जिले में घूम कर लोगों को कांग्रेस की सदसयता दिलाएंगे. साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव व पंचायत चुनाव में भी सक्रिय रूप से अपना योगदान देंगे.

शुक्रवार को राबर्ट्सगंज विधानसभा के चुर्क में युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष आशुतोष कुमार दुबे (आशु) के नेतृत्व में दर्जनों युवाओं ने युवा कांग्रेस की सदस्यता ली. चुर्क वार्ड नंबर- 5 में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए मास्क व गमछा लगाए नौजवानों ने युवा कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की. युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष आशु दुबे ने कहा कि अभी सैकड़ों युवा और भी हैैं, जो यूथ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करेंगे. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी में जिस प्रकार का माहौल चल रहा है, लाखों युवा बेरोजगार होकर घर बैठे हुए हैं. व्यापार, किसानी, ठेकेदारी तथा व्यवसाय सभी पर मंदी छाई हुई है.

जनपद सोनभद्र में कांग्रेस ने यहां के आदिवासी, वनवासी, किसानों, मजदूरों, गरीबों तथा आम जनमानस सभी के लिए कंपनियां खुलवाई हैं. लेकिन यह बड़े दुर्भाग्य की बात है कि स्थापित कंपनियों ने यहां के स्थानीय नौजवानों पर ध्यान नहीं दिया गया. इसको लेकर भी आगामी दिनों में जिले का युवा कांग्रेस मुहिम चलाएगा. जरूरत पड़ी तो इन कंपनियों के बड़े अधिकारियों से भी बात की जाएगी. स्थानीय लोगों को रोजगार दिलाना, युवाओं को उनका अधिकार दिलाना युवा कांग्रेस का मुख्य उद्देश्य है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details