उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्र: प्रेम प्रसंग के चक्कर में युवक ने की आत्महत्या - sonbhadra police

राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के हाइडिल मैदान कॉलोनी में घर के अंदर 19 वर्षीय नवयुवक ने आत्महत्या कर लिया. घटना की सूचना मिलने पर पहुंचे चौकी प्रभारी ने शव को कब्जे में लिया और पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया.

सोनभद्र में नवयुवक ने की आत्महत्या

By

Published : Apr 9, 2019, 10:16 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्र: राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के हाइडिल मैदान के रहने वाले अंकित यादव 19 वर्ष ने आत्महत्या कर लिया. घर में किसी के न रहने पर अंकित ने यह खतरनाक कदम उठाया. घरवालों को घटना की सूचना मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. अंकित के पास सुसाइड नोट बरामद हुआ है. इसमें अंकित ने प्रेम प्रसंग में असफल होने के कारण उसने मौत को जिम्मेदार बताया है. साथ ही यह भी लिखा कि घर वालों का कोई कसूर नहीं है.

सोनभद्र में नवयुवक ने की आत्महत्या

घटना की सूचना मिलते ही राबर्ट्सगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया. मौके पर पहुंचे राबर्ट्सगंज चौकी इंचार्ज का कहना है कि अंकित का न्यू कॉलोनी में भी एक मकान है जहां पर बाकी परिवार रहता था. अंकित के घर से मुले सुसाइड नोट को लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details