सोनभद्र: प्रदेश सरकार की योजनाओं को शर्मशार करने वाली घटना तब सामने आई, जब एक महिला ने बीच सड़क पर ही बच्चे को जन्म दे दिया. प्रत्यक्षदर्शियों ने मुताबिक ओबरा इलाके में यह शर्मनाक घटना घटी है. दरअसल सुदामा चौराहे के पास भलुआ टोला में रहने वाली एक प्रसूता दर्द से परेशान थी. परिजनों ने 102 और 108 नम्बर एंबुलेंस से संपर्क किया, लेकिन घंटो के इंतजार के बाद भी एंबुलेंस मदद के लिए नहीं पहुंची. जिससे महिला ने खुले में ही बच्चे को जन्म दे दिया.
सरकारी योजनाओं की खुली पोल...
- ओबरा थाना इलाके में रहने वाली प्रसूता की अचानक तबियत बिगड़ने लगी. जिसके लिए 108 नंबर एंबुलेंस से संपर्क किया गया.
- 102 और 108 नंबर पर संपर्क करने के करीब एक घंटे के बाद भी एंबुलेंस मौके पर नहीं पहुंची.
- एंबुलेंस वक्त पर नहीं पहुंचने से महिला ने रास्ते में ही बच्चे को जन्म दे दिया. हालांकि जच्चा- बच्चा दोनों स्वस्थ हैं.
- सैकड़ों की भीड़ भी इस घटना की दर्शक बनीं रही, लेकिन महिला की मदद के लिए कोई आगे नहीं आया.
- इस घटना ने सरकार के सभी वादे और योजनाओं की पोल खोलकर रख दी है.
- प्रत्यक्षदर्शी अधिवक्ता ने बताया कि यह बेहद शर्मनाक घटना है, राज्य सरकार की तमाम योजनाएं जो धरातल पर चल रही हैं, लेकिन वह गरीबों तक नहीं पहुंच रही हैं.