उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्र: सरकारी सुविधाओं की खुली पोल, महिला ने सड़क पर बच्चे को दिया जन्म

ओबरा थाना इलाके में रहने वाली एक प्रसूता की अचानक हालात बिगड़ गई. जिस पर परिजनों ने 108 नंबर एंबुलेंस से संपर्क किया. लेकिन फोन करने के बावजूद मौके पर एंबुलेंस नहीं पहुंची. जिससे प्रसूता ने सड़क पर ही बच्चे को जन्म दे दिया.

एंबुलेस नहीं पहुंचने पर प्रसूता ने सड़क पर ही बच्चे को जन्म दे दिया.

By

Published : May 28, 2019, 6:26 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्र: प्रदेश सरकार की योजनाओं को शर्मशार करने वाली घटना तब सामने आई, जब एक महिला ने बीच सड़क पर ही बच्चे को जन्म दे दिया. प्रत्यक्षदर्शियों ने मुताबिक ओबरा इलाके में यह शर्मनाक घटना घटी है. दरअसल सुदामा चौराहे के पास भलुआ टोला में रहने वाली एक प्रसूता दर्द से परेशान थी. परिजनों ने 102 और 108 नम्बर एंबुलेंस से संपर्क किया, लेकिन घंटो के इंतजार के बाद भी एंबुलेंस मदद के लिए नहीं पहुंची. जिससे महिला ने खुले में ही बच्चे को जन्म दे दिया.

एंबुलेंस नहीं पहुंचने पर प्रसूता ने सड़क पर ही बच्चे को जन्म दे दिया.

सरकारी योजनाओं की खुली पोल...

  • ओबरा थाना इलाके में रहने वाली प्रसूता की अचानक तबियत बिगड़ने लगी. जिसके लिए 108 नंबर एंबुलेंस से संपर्क किया गया.
  • 102 और 108 नंबर पर संपर्क करने के करीब एक घंटे के बाद भी एंबुलेंस मौके पर नहीं पहुंची.
  • एंबुलेंस वक्त पर नहीं पहुंचने से महिला ने रास्ते में ही बच्चे को जन्म दे दिया. हालांकि जच्चा- बच्चा दोनों स्वस्थ हैं.
  • सैकड़ों की भीड़ भी इस घटना की दर्शक बनीं रही, लेकिन महिला की मदद के लिए कोई आगे नहीं आया.
  • इस घटना ने सरकार के सभी वादे और योजनाओं की पोल खोलकर रख दी है.
  • प्रत्यक्षदर्शी अधिवक्ता ने बताया कि यह बेहद शर्मनाक घटना है, राज्य सरकार की तमाम योजनाएं जो धरातल पर चल रही हैं, लेकिन वह गरीबों तक नहीं पहुंच रही हैं.


मामला संज्ञान में है, रात्रि 8:20 पर एंबुलेंस ड्राइवर को फोन आया था और 9 बजकर 8 मिनट पर गाड़ी पहुंच गयी थी, तो मुझे नहीं लगता की कोई लापरवाही हुई है. जांच की जा रही है ,जो भी दोषी पाया जाएगा,कार्रवाई की जाएगी.


एसपी सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी,सोनभद्र

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details