उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्र: महिला ने स्टेशन पर दिया बच्चे को जन्म

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र के चोपन रेलवे स्टेशन पर एक महिला ने बच्चे को स्टेशन पर जन्म दिया. हालांकि महिला और बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करा दिया गया है, जहां दोनों की हालत ठीक है.

etv bharat
महिला ने दिया स्टेशन पर बच्चे को जन्म.

By

Published : Jan 7, 2020, 5:42 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्र: पूर्व मध्य रेलवे के चोपन रेलवे स्टेशन पर इलाहाबाद से झारखंड के गढ़वा जा रही महिला ने बच्चे को जन्म दिया. महिला एक्सप्रेस से यात्रा कर रही थी, तभी अचानक उसकी तकलीफ बढ़ गई, जिसके बाद महिला को लेकर परिजन चोपन स्टेशन पर उतर गए. स्टेशन पर महिलाओं ने चादर का घेराव कर महिला की डिलेवरी करवाई.

महिला ने दिया स्टेशन पर बच्चे को जन्म.

महिला ने स्टेशन पर दिया बच्चे को जन्म

  • सरोज त्रिवेणी एक्सप्रेस इलाहाबाद से झारखंड के गढ़वा जा रही थी, जहां अचानक उसे प्रसव वेदना शुरू हो गई.
  • परिजन महिला को चोपन रेलवे स्टेशन पर उतर गए.
  • रेलवे स्टेशन पर स्थानीय महिलाओं ने महिला की डिलेवरी कराई.
  • यह लोग महोबा जिले के निवासी बताए जा रहे हैं जो कि झारखंड के गढ़वा जा रहे थे.
  • रेलवे के अधिकारी का कहना है कि एक महिला को अचानक प्रसव वेदना हुई, जिसके बाद महिला रेलवे के प्लेटफार्म नंबर दो पर लेट गई.

  • महिला और बच्चों को एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोपन भेज दिया गया है.
  • मां और उसके बच्चे की हालत ठीक बताई जा रही है.

चोपन सोनभद्र स्वास्थ्य केंद्र के डॉ. संग्राम सिंह का कहना है कि बच्चे को जन्मजात एक बीमारी है. हालांकि मां और बच्चे दोनों स्वस्थ हैं. बच्चे को हम लोग इलाज के लिए अभी रोके हुए हैं.
-डॉ. संग्राम सिंह, सीएससी चोपन

इसे भी पढ़ें- लखनऊः युवा महोत्सव और डिफेंस एक्सपो के चलते रद हुआ लखनऊ महोत्सव

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details