सोनभद्र : जिले के अखाड़ा मोहाल में 25 दिवसीय योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का शुभारंभ प्रदेश के राज्य प्रभारी संजीव आचार्य ने किया. इसके बाद पतंजलि योग समिति और भारत स्वाभिमान ट्रस्ट ने मतदाता जागरुकता रैली निकाली. इस रैली के माध्यम से 19 मई को होने वाले मतदान के लिए लोगों को जागरुक किया गया.
25 दिवसीय योग शिविर की हुई शुरुआत
- अखाड़ा मोहाल में 25 दिवसीय योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया.
- प्रदेश के राज्य प्रभारी संजीव आचार्य ने शिविर का शुभारंभ किया.
- योग का शुरुआत ॐ मंत्रोच्चार के साथ हुई.
- इसके बाद संजीव आचार्य ने लोगों को प्राणायाम और व्यायाम के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां दी.
- उन्होने कहा कि योग से तन और मन को प्रसन्न रखा जा सकता है.
- इसके बाद पतंजलि योग समिति और भारत स्वाभिमान ट्रस्ट ने मतदाता जागरुकता रैली निकाली गई.
- इस दौरान लोगों से मतदान करने की अपील की गई.