उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पतंजलि योग समिति ने निकाली मतदाता जागरूकता अभियान रैली - loksabha election

सोनभद्र में 25 दिवसीय योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत के बाद पतंजलि योग समिति और भारत स्वाभिमान ट्रस्ट ने मतदाता जागरुकता रैली निकाली. इस रैली के माध्यम से लोगों को मतदान के लिए जागरुक किया गया.

25 दिवसीय योग शिविर की हुई शुरुआत

By

Published : Apr 28, 2019, 12:07 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्र : जिले के अखाड़ा मोहाल में 25 दिवसीय योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का शुभारंभ प्रदेश के राज्य प्रभारी संजीव आचार्य ने किया. इसके बाद पतंजलि योग समिति और भारत स्वाभिमान ट्रस्ट ने मतदाता जागरुकता रैली निकाली. इस रैली के माध्यम से 19 मई को होने वाले मतदान के लिए लोगों को जागरुक किया गया.

25 दिवसीय योग शिविर की हुई शुरुआत

25 दिवसीय योग शिविर की हुई शुरुआत

  • अखाड़ा मोहाल में 25 दिवसीय योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया.
  • प्रदेश के राज्य प्रभारी संजीव आचार्य ने शिविर का शुभारंभ किया.
  • योग का शुरुआत ॐ मंत्रोच्चार के साथ हुई.
  • इसके बाद संजीव आचार्य ने लोगों को प्राणायाम और व्यायाम के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां दी.
  • उन्होने कहा कि योग से तन और मन को प्रसन्न रखा जा सकता है.
  • इसके बाद पतंजलि योग समिति और भारत स्वाभिमान ट्रस्ट ने मतदाता जागरुकता रैली निकाली गई.
  • इस दौरान लोगों से मतदान करने की अपील की गई.

वहीं योग प्रशिक्षण शिविर में आए पतंजलि योग समिति के प्रदेश मार्गदर्शक और पूर्व जिला जज श्री भगवान सिंह ने कहा कि जेल का निर्माण अपराधियों के सुधार के लिए किया गया है, लेकिन सरकार द्वारा ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है कि अपराधियों में सुधार लाया जा सके.

उन्होने कहा कि सरकार को ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए, जिससे अपराधियों में सुधार लाया जा सके. अगर सरकार कहेगी तो अपने प्रशिक्षित योग शिक्षकों के माध्यम से जेलो में योग सिखाया जाएगा.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details