सोनभद्र: जिले की रॉबर्टसगंज कोतवाली क्षेत्र में पुलिस और स्वाट की टीम ने दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों के पास से एक क्विंटल गांजा बरामद किया गया. साथ ही दो बाइक और 22 सौ रुपये नकद भी बरामद किए गए.
बिहार का रहने वाला है तस्कर
सोनभद्र: जिले की रॉबर्टसगंज कोतवाली क्षेत्र में पुलिस और स्वाट की टीम ने दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों के पास से एक क्विंटल गांजा बरामद किया गया. साथ ही दो बाइक और 22 सौ रुपये नकद भी बरामद किए गए.
बिहार का रहने वाला है तस्कर
मामला सोनभद्र जिले के रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र का है. बुधवार को पुलिस और स्वाट टीम ने संयुक्त रूप से मरकरी पुलिया के पास से दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया. अभियुक्तों की पहचान सुखपाल यादव और बुल्लू यादव के रूप में की गई है. बुल्लू यादव मुख्य रूप से बिहार का रहने वाला है.
बिहार से लाकर यूपी में करते थे सप्लाई
पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे बिहार राज्य से गांजा लाकर यूपी के विभिन्न जगहों पर सप्लाई करते थे. पुलिस इनके पूरे नेटवर्क का पता लगाने का प्रयास कर रही है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रॉबर्ट्सगंज थाने में एनडीपीएस और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. अभियुक्तों से अभी भी पूछताछ की जा रही है.