सोनभद्र:युवक मंगल दल के कार्यकर्ताओं ने ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर शुक्रवार को राबर्ट्सगंज के बढ़ौली चौराहे पर यातायात जागरूकता अभियान चलाया. इस दौरान बाइक सवार युवकों को रोक कर उनको हेलमेट लगाने और ट्रैफिक नियम के बारे में जागरूक किया गया. साथ ही नए नियम के हिसाब से जारी किये गए अर्थदंड के बारे में भी जानकारी दी गई.
- शुक्रवार को राबर्ट्सगंज बढ़ौली चौराहे पर यातायात जागरूकता अभियान चलाया गया.
- इस दौरान बाइक सवार युवकों को रोकर उनको हेलमेट लगाने और ट्रैफिक नियम के बारे में पर्ची बांटकर जागरूक किया गया.
- नये नियमों के हिसाब से जारी किए गए अर्थदंड के बारे में भी जानकारी दी गई.
- युवक मंगल दल के कार्यकर्ताओं ने बताया कि तमाम बाइक सवार युवक हेलमेट के बगैर बाइक चला रहे हैं, जिनको जागरूक करने का काम किया जा रहा है.
- कार्यकर्ताओं ने कहा कि उनको ट्रैफिक नियम की पर्ची बांटी जा रही है और यह अभियान आगे भी चलाया जाएगा.