उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्र: अयोध्या फैसले को लेकर जनपद की सभी सीमाएं सील

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में अयोध्या फैसले को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम हैं. फैसले को लेकर जनपद से सटी चार राज्यों की सीमा पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.

जनपद से सटे राज्यों की सीमाओं की बढ़ी सुरक्षा.

By

Published : Nov 9, 2019, 8:49 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्र: सर्वोच्च न्यायालय द्वारा अयोध्या मसले पर आने वाले संभावित फैसले पर जिला प्रशासन काफी मुस्तैद है. नक्सल प्रभावित जनपद होने के कारण यहां पुलिस और प्रशासन काफी मुस्तैद है. नक्सल प्रभावित चार राज्यों से इसकी सीमाएं लगती हैं. अयोध्या फैसले की आड़ में नक्सली कोई अप्रिय घटना न कर दें, इसके लिए पीएसी और सीआरपीएफ की कंपनियों को लगाया गया है.

जनपद से सटे राज्यों की सीमाओं की बढ़ी सुरक्षा.
जनपद से सटे राज्यों की सीमाओं की बढ़ी सुरक्षा
पुलिस ने जनपद के कस्बों में पैदल मार्च निकाला और सभी को सचेत किया कि कोई किसी प्रकार का अफवाह नहीं फैलाएगा और न ही कोई भड़काऊ भाषण देगा. कोई व्यक्ति सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करता है तो उसके खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई की जाएगी. वहीं जनपद से लगने वाले चार राज्यों बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश की सीमाओं से घिरा होने के कारण, यहां पर सभी राज्यों के बार्डर पर स्थित पुलिस थानों से संपर्क कर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई है.

जनपद चार राज्यों से लगा हुआ है. सभी राज्यों की सीमाओं पर चेक पोस्ट स्थापित की गई है. सभी राज्यों के अधिकारियों के साथ इंटर स्टेट मीटिंग की गई है. नंबरों का आदान -प्रदान किया गया है. संभावित लोगों को संबंधित धाराओं में निरुद्ध किया गया है और ऐसे लोगों की सूची तैयार की गई है. अतिसंवेदनशील स्थानों को चिन्हित किया गया है और विशेष सतर्कता बरती जा रही है.
- आशीष श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details