उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्र में फरार हुए तीनों कैदी गिरफ्तार, लापरवाही बरतने पर 4 आरक्षी निलंबित

यूपी के सोनभद्र में शेल्टर हाउस में बनाई गई अस्थाई जेल से बीती रात तीन कैदी फरार हो गए, जिसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कुछ ही घंटों के भीतर कैदियों को गिरफ्तार कर लिया. मामले में लापरवाही बरतने पर चार पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है.

By

Published : Jul 15, 2020, 9:39 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

पकड़े गए फरार हुए तीनों कैदी
पकड़े गए फरार हुए तीनों कैदी

सोनभद्र: जिले के रॉबर्ट्सगंज में शेल्टर हाउस में बनाई गई अस्थाई जेल से मंगलवार रात तीन कैदी फरार हो गए. तीनों कैदियों को पुलिस ने कुछ ही घंटों के भीतर गिरफ्तार कर लिया. अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इन तीनों को जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से गिरफ्तार किया गया है और उन्हें जेल भेजा जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ इस मामले में एसपी ने लापरवाही बरतने पर अस्थाई जेल के गेट पर तैनात चार पुलिसकर्मियों को निलंबित भी कर दिया है.

तीनों कैदी गिरफ्तार
जिला जेल में कोरोना वायरस के मामले मिलने के बाद राबर्ट्सगंज स्थित शेल्टर हाउस में अस्थाई जेल बनाई गई थी. मंगलवार देर रात इस जेल की खिड़की तोड़कर तीन कैदी शिवनाथ यादव, साजिद अली और संदीप शर्मा फरार हो गए थे. पुलिस ने बुधवार को कुछ ही घंटों के भीतर इन तीनों को गिरफ्तार कर लिया. अपर पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि इन तीनों को जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से गिरफ्तार किया गया है और उन्हें जेल भेजा जा रहा है.

अपर पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया की एक तरफ जहां इन तीनों को पकड़ने वाली टीम को पुरस्कृत किया जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ इस मामले में लापरवाही बरतने वाले शेल्टर हाउस की अस्थाई जेल पर तैनात चार आरक्षियों को निलंबित कर दिया गया है. अस्थाई जेल में तैनात आरक्षियों लालचंद सरोज, कांशीराम , सुनील और अजीत कुमार को लापरवाही बरतने में निलंबित किया गया है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details