उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

किशोरी को डांसर बनाने का ख्वाब दिखाकर ले गया मुंबई, बंधक बनाकर किया दुष्कर्म - सोनभद्र में दुष्कर्म का मामला

सोनभद्र के राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र निवासी एक दलित किशोरी को बड़ा डांसर बनाने का ख्वाब दिखाकर मुंबई ले जाकर विशेष सुमदाय के युवक ने दुष्कर्म किया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

किशोरी को डांसर
किशोरी को डांसर

By

Published : Sep 24, 2022, 10:52 PM IST

सोनभद्र: जनपद के राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र (Robertsganj Kotwali Area) निवासी एक दलित किशोरी को बड़ा डांसर बनाने का ख्वाब दिखाकर मुंबई ले जाने, नशीली दवा खिलाकर उसके साथ रेप-अप्राकृतिक दुष्कर्म करने, किशोरी के साथ मारपीट कर हाथ तोड़ने, और बंधक बनाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. इस संगीन मामले में मिली तहरीर के आधार पर राबर्ट्सगंज पुलिस ने आईपीसी की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ के बाद आरोपी का शनिवार को चालान करके जेल भेज दिया गया.

राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र में समुदाय विशेष के युवक ने एक किशोरी को नृत्य सिखाने और एक बड़ी डांसर बनाने का ख्वाब दिखाकर मुंबई ले गया. आरोप है कि वहां उसे नशीली दवा खिला दी और उसके साथ रेप के साथ ही अप्राकृतिक दुष्कर्म किया. जब किशोरी ने इस बात पर ऐतराज जताया तो युवक ने उसके साथ मारपीट की और कई दिन तक एक ही जगह बंधक बनाए रखा. बेरहमी से पिटाई किए जाने के कारण किशोरी एक हाथ फैक्चर हो गया. किशोरी ने किसी तरह भाग करके अपनी जान बचाई और मुम्बई पुलिस को सूचना दी.

यह भी पढ़ें-डूब गई इंसानियत, काली नदी में डूबती रही लड़की, लोग बनाते रहे मौत का लाइव वीडियो

वहीं, पुलिस ने आरोपी को थाने बुलाकर पूछताछ की. कई घंटे बैठाए भी रखा. किसी तरह आरोपी वहां से निकल पाया. मामले को गंभीर होता देख वह, पीड़िता को वहां से लेकर सोनभद्र चला आया. यहां आते ही पीड़िता भाग कर अपने परिवार के पास पहुंच गई और अपने माता पिता को पूरी घटना की जानकारी दी. पिता ने गत बृहस्पतिवार को राबर्ट्सगंज कोतवाली में तहरीर दी.

यह भी पढ़ें-महिला अधिकारी पर पैसे ऐंठने का आरोप लगा ठेकेदार ने की आत्महत्या, जानें क्या है सुसाइड नोट में

इस पर पुलिस ने आरोपी इमरान अंसारी के खिलाफ पाक्सो एक्ट और एससी-एसटी एक्ट का मामला दर्ज कर लिया है. पीड़िता से पूरे मामले की जानकारी लेने के बाद, दबिश देकर आरोपी इमरान को गिरफ्तार कर लिया. सीओ राहुल पांडेय ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया पीड़िता के पिता की तहरीर पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया,पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत करने के बाद जेल भेज दिया है.


ABOUT THE AUTHOR

...view details