सोनभद्र: जनपद के राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र (Robertsganj Kotwali Area) निवासी एक दलित किशोरी को बड़ा डांसर बनाने का ख्वाब दिखाकर मुंबई ले जाने, नशीली दवा खिलाकर उसके साथ रेप-अप्राकृतिक दुष्कर्म करने, किशोरी के साथ मारपीट कर हाथ तोड़ने, और बंधक बनाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. इस संगीन मामले में मिली तहरीर के आधार पर राबर्ट्सगंज पुलिस ने आईपीसी की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ के बाद आरोपी का शनिवार को चालान करके जेल भेज दिया गया.
राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र में समुदाय विशेष के युवक ने एक किशोरी को नृत्य सिखाने और एक बड़ी डांसर बनाने का ख्वाब दिखाकर मुंबई ले गया. आरोप है कि वहां उसे नशीली दवा खिला दी और उसके साथ रेप के साथ ही अप्राकृतिक दुष्कर्म किया. जब किशोरी ने इस बात पर ऐतराज जताया तो युवक ने उसके साथ मारपीट की और कई दिन तक एक ही जगह बंधक बनाए रखा. बेरहमी से पिटाई किए जाने के कारण किशोरी एक हाथ फैक्चर हो गया. किशोरी ने किसी तरह भाग करके अपनी जान बचाई और मुम्बई पुलिस को सूचना दी.
यह भी पढ़ें-डूब गई इंसानियत, काली नदी में डूबती रही लड़की, लोग बनाते रहे मौत का लाइव वीडियो