उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्र: 'प्रेरणा एप' का प्रदेश के अध्यापकों ने किया विरोध - sonbhadra latest news

अध्यापकों की निगरानी के लिए सरकार 5  सितंबर को प्रेरणा एप लांच करेगी. जिसमें अध्यापकों को दिन में तीन बार, सुबह, मध्याह्न भोजन के समय और शाम को स्कूल बंद होते समय सेल्फी भेजना होगा. अध्यापक इस प्रेरणा एप का विरोध करते हुए सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने का मन बना लिया है.

प्रेरणा एप का अध्यापकों ने किया विरोध

By

Published : Aug 18, 2019, 9:05 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्र:प्रदेश सरकार ने परिषदीय अध्यापकों की स्कूलों में निगरानी के लिये एक अनोखा तरीका निकाला है. अध्यापकों की निगरानी के लिए सरकार 5 सितंबर को 'प्रेरणा एप' लांच करेगी. जिसमें अध्यापकों को दिन में तीन बार सुबह,मध्याह्न भोजन के समय और शाम को स्कूल बंद होते समय सेल्फी भेजना होगा. तो वहीं अध्यापक इस 'प्रेरणा एप' का विरोध करते हुए सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने को मजबूर है.

प्रेरणा एप का अध्यापकों ने किया विरोध

शिक्षकों ने किया 'प्रेरणा एप' का विरोध-

यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन सोनभद्र के जिलाध्यक्ष शिवम अग्रवाल के आह्वान पर रविवार को सभी शिक्षक संगठनों की समेकित बैठक विवेकानंद प्रेक्षागृह में आयोजित की गयी. जिसमें सैकड़ों की संख्या में शिक्षकों, शिक्षिकाओं, शिक्षामित्रों ने भाग लिया. इस दौरान अध्यापकों का कहना था कि हम लोग इस व्यवस्था के लिए तैयार है, लेकिन यह व्यवस्था सभी शिक्षाधिकारियों व बीएसए के लिए लागू किया जाये. ये सभी लोग भी प्रतिदिन किसी ना किसी विद्यालय में जाकर सेल्फी द्वारा अपनी उपस्थिति दें.


बैठक में शिक्षकों, शिक्षिकाओं, शिक्षामित्रों द्वारा 5 सितंबर को शिक्षक दिवस पर सरकार द्वारा लांच किए जा रहे 'प्रेरणा एप' का जमकर विरोध किया गया. सभी महिला अध्यापिकाओं ने फोटो के मिस यूज होने की बात को भी गम्भीरता से उठाया. दरअसल प्रेरणा एप के माध्यम से सरकार सभी परिषदीय अध्यापकों पर पैनी नजर बनाये रखना चाहती है,जिसके तहत अध्यापकों को प्रत्येक दिन विद्यालय समय के पूर्व,दोपहर में मध्याह्न भोजन के समय व शाम को स्कूल बंद होते समय तीन बार सेल्फी देना है.

सेल्फी द्वारा ली गई फोटो का दुरूपयोग भी हो सकता है, ऐसे में प्रेरणा एप सही नहीं है. वहीं विद्यालयों में नेटवर्क भी नहीं रहता, हमारे विद्यालय में भी नेटवर्क नहीं है, ऐसे में हमें अनुपस्थित कर दिया जाएगा. हम लोगों की मांग है कि स्कूलों में सीसीटीवी कैमरे लगवाए जायें और उसी से हमलोगों की निगरानी सरकार करे.

-हिलाल मोइनी, अध्यापिका

प्रेरणा एप में सुबह, मध्याह्न भोजन के समय और विद्यालय बन्द होने के समय शिक्षकों की सेल्फी की अनिवार्यता है. ऐसे में विद्यालयों में नेटवर्क की समस्या है तो सेल्फी कहां से देंगे. सरकार हम शिक्षकों को चोर और अकर्मण्य साबित करने की कोशिश कर रही है. यदि विभाग को इस प्रकार की निगरानी करना ही है तो विभाग इसके लिए अपनी स्वयं की व्यवस्था करें. हम अपने एंड्राइड फोन से ये सूचना नही देंगे.अध्यापिकाओं के साथ ली गई सेल्फी का कोई भी मिस यूज कर सकता है,इसके लिए हम तैयार नही हैं. सरकार विद्यालयों में सीसीटीवी कैमरे लगवाए.

-शिवम अग्रवाल,अध्यक्ष,युनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन संघ,सोनभद्र

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details