सोनभद्रः घोरावल थाना क्षेत्र में स्थित समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय आश्रम पद्धति इंटर कॉलेज में लगातार मेन्यू की अनदेखी की जा रही है. भोजन की गुणवत्ता खराब रहने, और दुर्व्यवहार की शिकायत से खफा छात्रों ने बृहस्पतिवार को घोरावल तहसील परिसर जमकर हंगामा किया. सैकड़ों की संख्या में आए हुए छात्रों को देखकर तहसील परिसर में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रों को बड़ी मुश्किल से शांत कराया. वहीं, एसडीएम और समाज कल्याण अधिकारी ने जांच कमेटी गठित कर छात्रों को कार्रवाई का भरोसा दिया.
छात्रों ने आरोप लगाया कि भोजन की गुणवत्ता तो खराब रखी ही जा रही है. साथ ही कॉलेज में मिलने वाली अन्य सुविधाओं को लेकर भी उदासीनता बरती जा रही है. इसकी शिकायत पर उन्हें ही डांट कर चुप करा दिया जाता है. छात्रों ने प्रधानाचार्य और शिक्षकों पर छात्रों के साथ सही व्यवहार न करने का आरोप लगाते हुए मेस कर्मियों पर भी खराब भोजन परोसे जाने का आरोप लगाया.