उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्र में विद्यालय की दुर्व्यवस्था से परेशान छात्रों ने किया तहसील का घेराव

सोनभद्र जिले में स्थित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय आश्रम पद्धति इंटर कॉलेज के छात्रों ने कॉलेज की दुर्व्यवस्था को लेकर प्रदर्शन किया. एसडीएम और समाज कल्याण अधिकारी ने जांच कमेटी गठित कर छात्रों को कार्रवाई का भरोसा दिया.

etv bharat
सोनभद्र में विद्यालय

By

Published : Jul 21, 2022, 11:03 PM IST

सोनभद्रः घोरावल थाना क्षेत्र में स्थित समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय आश्रम पद्धति इंटर कॉलेज में लगातार मेन्यू की अनदेखी की जा रही है. भोजन की गुणवत्ता खराब रहने, और दुर्व्यवहार की शिकायत से खफा छात्रों ने बृहस्पतिवार को घोरावल तहसील परिसर जमकर हंगामा किया. सैकड़ों की संख्या में आए हुए छात्रों को देखकर तहसील परिसर में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रों को बड़ी मुश्किल से शांत कराया. वहीं, एसडीएम और समाज कल्याण अधिकारी ने जांच कमेटी गठित कर छात्रों को कार्रवाई का भरोसा दिया.

छात्रों ने आरोप लगाया कि भोजन की गुणवत्ता तो खराब रखी ही जा रही है. साथ ही कॉलेज में मिलने वाली अन्य सुविधाओं को लेकर भी उदासीनता बरती जा रही है. इसकी शिकायत पर उन्हें ही डांट कर चुप करा दिया जाता है. छात्रों ने प्रधानाचार्य और शिक्षकों पर छात्रों के साथ सही व्यवहार न करने का आरोप लगाते हुए मेस कर्मियों पर भी खराब भोजन परोसे जाने का आरोप लगाया.

पढ़ेंः ग्राउंड रिपोर्टः तालाब ओवरफ्लो होने से विद्यालय में घुसा गंदा पानी, भविष्य संवारें या जान बचाएं मासूम

मौके पर पहुंची पुलिस नाराजगी जता रहे छात्रों को शांत कराने में जुट गई. कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह छात्रों को शांत कराया गया. तब तक एसडीएम श्याम प्रताप सिंह और समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर यादव भी मौके पर पहुंच गए, जिनसे छात्रों ने अपनी शिकायत दर्ज कराई. मौके पर ही एसडीएम ने जांच कमेटी गठित कर उन्हें कार्रवाई का भरोसा दिया. इसके बाद छात्र वापस लौट गए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details