सोनभद्र: जनपद में वन्यजीवों की तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है. वन्य जीवों की मौत की खबरें लगातार सामने आ रही हैं. पिछले माह 3 तेंदुओं की मौत के बाद अब डाला क्षेत्र में एक मगरमच्छ की मौत का मामला सामने आया है. पुलिस और वन विभाग की टीम ने एक मगरमच्छ की खाल और मांस के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि मौके से दूसरा युवक फरार हो गया. पुलिस आरोपी पर वन्य जीव अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई कर रही है.
सोनभद्रवन विभाग के एसडीओ अभिषेक राय ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि डाला क्षेत्र के पटेहरा टोला में कुछ लोग मगरमच्छ के मांस को पकाकर खाने की तैयारी में है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने वन विभाग की टीम के साथ छापा मारकर मौके से कुलदीप निवासी पटेहरा टोला डाला थाना चोपन को गिरफ्तार कर लिया जबकि मौके से मांस को पका रहा अभियुक्त सुखलाल फरार हो गया. पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के पास से मगरमच्छ की हत्या में प्रयोग किए गया एक चाकू को बरामद कर लिया.पुलिस टीम ने मौके से 4 फीट लंबाई के एक मगरमच्छ की खाल और मांस को भी बरामद किया है.
वन विभाग के एसडीओ ने बताया कि पास के ही सोन नदी में यह मगरमच्छ बहते हुए आया था. इसी दौरान इन दोनों अभियुक्तों ने इसे पकड़कर उसकी हत्या कर दी. उन्होंने बताया कि अभियुक्त इस की खाल को बेचने का भी काम करते हैं.उन्होंने कहा कि मगरमच्छ को मारने के उद्देश्य के संबंध में छानबीन की जा रही है. दोनों अभियुक्तों के खिलाफ वन्यजीव अधिनियम 1972 की धारा ओं केके तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
सोनभद्र में मगरमच्छ की हत्या कर मांस पका रहा युवक गिरफ्तार
सोनभद्र में मगरमच्छ की हत्याकर उसका मांस पका रहे एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस उसके खिलाफ वन्य जीव अदिनियम के तहत कार्रवाई कर रही है.
मगरमच्छ की खाल