उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर: शिव प्रताप शुक्ला ने कहा- सोनभद्र घटना पूर्ववर्ती सरकारों की देन - shiv pratap shukla in gorakhpur

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में राज्यसभा सांसद शिव प्रताप शुक्ला एक कार्यक्रम में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए सीएम योगी का सोनभद्र दौरे को बेहतर कदम बताया.

मीडिया से बात करते शिव प्रताप शुक्ला.

By

Published : Jul 21, 2019, 6:22 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

गोरखपुर:निजी कार्यक्रम में शिरकत करने आए पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सांसद शिव प्रताप शुक्ला ने सोनभद्र घटना पर मुख्यमंत्री के बयान का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि सरकार ने समय रहते न्याय संगत कदम उठाया और दोषियों को गिरफ्तार किया है. वहीं मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री के सोनभद्र दौरे को उन्होंने जायज बताया.

मीडिया से बात करते शिव प्रताप शुक्ला.

क्या बोले शिव प्रताप शुक्ला

  • पूर्व केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री व राज्यसभा सांसद शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि सोनभद्र में नरसंहार हुआ, वह पूर्ववर्ती सरकारों की देन है.
  • उन्होंने कहा कि अगर सरकारें निष्पक्ष और न्याय संगत कार्य करतीं तो आज ऐसी घटना नहीं होती.
  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सोनभद्र जाने को सही ठहराते हुए कहा कि इतने बड़े नरसंहार में प्रदेश के मुखिया का जाना सही है.
  • सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि यही है कि जो भी आरोपी थे, उन्हें तत्काल प्रभाव से गिरफ्तार कर लिया गया है.

सोनभद्र गोलीकांड दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. कार्य में लापरवाही करने वाले अधिकारियों को भी बख्शा नहीं गया और उनके खिलाफ भी सरकार ने कार्रवाई की है. साथ ही उच्चाधिकारियों से इस मामले में जांच कराई जा रही है.

-शिव प्रताप शुक्ला, राज्यसभा सांसद

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details