उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्र: तीन तस्करों के कब्जे से 30 लाख की हेरोइन बरामद

प्रदेश में नशीले पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में सोनभद्र पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. सोनभद्र पुलिस ने एसओजी स्वाट और सर्विलांस टीम की मदद से तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है. जिनके कब्जे से 300 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है..

पुलिस की गिरफ्त में तस्कर.
पुलिस की गिरफ्त में तस्कर.

By

Published : Sep 20, 2020, 9:10 AM IST

सोनभद्र: राबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस ने शनिवार को रॉबर्ट्सगंज के हिंदूवादी तिराहे पर स्विफ्ट कार से 300 ग्राम हेरोइन बरामद की. पुलिस ने कार में सवार तीन युवकों को भी गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार अभियुक्तों में से एक दीपेंद्र सिंह का पुराना आपराधिक इतिहास है. उसपर एनडीपीएस एक्ट में पहले से पांच मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस ने पूछताछ के बाद तीनों बदमाशों को जेल भेज दिया.

सोनभद्र पुलिस ने एसओजी स्वाट और सर्विलांस टीम की मदद से रॉबर्ट्सगंज के हिंदूवारी तिराहे पर एक स्विफ्ट कार से 300 ग्राम हेरोइन बरामद कर तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को सूचना मिली थी कि हिंदूवारी तिराहे से एक कार में कुछ तस्कर नशीला पदार्थ लेकर जा रहे हैं. सूचना के आधार पर जब पुलिस ने घेराबंदी कर तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. बरामद हेरोइन की कीमत बाजार में 30 लाख रुपये बताई जा रही है.

बता दें कि सोनभद्र में इन दिनों नशीले पदार्थों का व्यापार खूब फल-फूल रहा है. अभी पुलिस ने एक दिन पहले ही घोरावल क्षेत्र से 400 ग्राम हेरोइन के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने दो दिनों के भीतर ही 700 ग्राम हेरोइन बरामद की है. इनकी कीमत लगभग 70 लाख रुपये बताई जा रही है. इसी से पता चलता है कि सोनभद्र में नशे का कारोबार किस चरम पर है.

इस बारे में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार तीन युवकों में गिरोह का सरगना दीपेंद्र सिंह है. जो सोनभद्र के घोरावल क्षेत्र के शिल्पी गांव का रहने वाला है. इस शातिर तस्कर के ऊपर चोपन और ओबरा थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत 5 मुकदमें दर्ज हैं. पुलिस अधीक्षक का कहना है कि यह एक बड़ी सफलता है और इसके लिए पुलिस टीम के सभी सदस्यों को पुरस्कार भी दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details