सोनभद्र: भाजपा काशी प्रांत के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राम प्रकाश दुबे एक दिवसीय दौरे पर सोनभद्र पहुंचे. इस दौरान उन्होंने भाजपा जिला कार्यालय पर CAA और NRC को लेकर लोगों को जागरूक करने के तरीके बताए. वहीं विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी वोट बैंक के लालच की वजह से देश में अस्थिरता फैला रहे हैं.
इसलिए लाया गया सीएए
जिले में एक दिवसीय दौरे पर आए भाजपा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राम प्रकाश दुबे ने प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश में धार्मिक आधार पर गरीब और असहाय लगभग 70% दलित समाज से जुड़े लोगों का उत्पीड़न किया गया, जिससे वह मजबूरी में भारत में शरण लिए. ऐसे लोगों का जीवनयापन हो सके, उनको रोजगार मिल सके और आवास मिल सके, इसीलिए नागरिकता कानून लाया गया है.