सोनभद्र : पिछले महीने 17 जुलाई को जनपद में जमीनी विवाद को लेकर घोरावल थाने के उम्भा गांव में 10 लोगों की मौत 28 घायल हुए थे. इनसे मिलने के लिए आज कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा दोपहर 1:25 बजे गांव पहुंची और 3:40 तक पीड़ितों के गांव में रही. इस दौरान प्रियंका गांधी वाड्रा गोली कांड के पीड़ितों से उनके पास जाकर मुलाकात की और उनका हालचाल जाना.
सोनभद्र: प्रियंका से पीड़ित बोले, 'नहीं मिली राज्य सरकार की वादे की पूरी धनराशि'
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में हुए गोलीकांड के बाद मंगलवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पीड़ितों से मिलने उनके गांव पहुंचीं. पीड़ित ने प्रियंका से कहा की राज्य सरकार द्वारा भेजा गया पैसा अभी पूरा नहीं आया है.
इसे भी पढ़ें :प्रियंका के सोनभद्र दौरे पर बोली बीजेपी, 'पॉलिटिकल टूरिज्म कर रही कांग्रेस'
नहीं आई पूरी धनराशि -
जब प्रियंका ने पूछा कि आप पीड़ित परिवार से हैं तो राजेन्द्र ने बताया कि मेरे चाचा इस घटना में गुजर गए. प्रियंका ने फिर पूछा कि मैंने जो धनराशि भेजा वो मिला कि नहीं. इस पर राजेंद्र का कहना था कि आप ने जो 10 लाख रुपये भेजे थे वह तो मिल गए, लेकिन राज्य सरकार ने जो 18 लाख देने को कहा था उसमें से अभी तक 14 लाख रुपये ही मिले और मुख्यमंत्री जब आए थे तो आवास और शौचालय देने के लिए कहे थे, लेकिन वह अभी तक नहीं मिला. वहीं मृतक परिजनों को बारे में जो 10 बीघे जमीन और घायलों को 5 बीघे जमीन की बात हुई थी उस पर भी कोई कार्यवाही नहीं हो रही.