सोनभद्र:प्रदेश की योगी सरकार भले ही बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का दावा कर रही हो, लेकिन हकीकत कुछ और ही है. दरअसल, सोनभद्र जिले के चोपन में बने सामुदायिक स्वास्थ केंद्र हालत खस्ता है. चोपन विकास खंड के अंतर्गत करीब 50 गांव का क्षेत्र आता है. इसके बावजूद भी सीएचसी का हाल-बेहाल है.
गुरुवार की देर रात तो इसी स्वास्थय केंद्र में एक महिला डिलीवरी कराने पहुंची थी. डिलीवरी की दौरान अस्पातल की लाइट कट गई और महिला ने अंधेरे में ही बच्चे को जन्म दिया. अंधेरे में प्रसव कराने के लिए अस्पातल के डॉक्टरों ने टार्च का सहारा लिया. बाद में प्रसूता के भाई ने अस्पताल की बदहाली का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया और शिकायत भी की.
सोनभद्र में स्वास्थ्य केंद्र की हालत खस्ता, टार्च की रोशनी में होती है प्रसूताओं की डिलीवरी - poor health services in up
सोनभद्र जनपद में सामुदायिक स्वास्थ केंद्र चोपन की हालत खस्ता है. इस अस्पताल में एक महिला की अंधेरे में डिलीवरी कराई गई.
अंधेरे में प्रसव कराने का मामला संज्ञान में आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की तरफ से एसीएमओ अशोक कुमार ने चोपन के सीएचसी पहुंचकर जांच की. एसीएमओ ने बताया कि अस्पताल में एक जनरेटर और सोलर पैनल की व्यवस्था की गई है.सोलर पैनल काफी समय से खराब पड़ा हुआ है, इसकी जानकारी उन्हें नहीं थी. एसीएमओ अशोक कुमार का कहना है कि जब से सोलर पैनल लगाया गया, तभी से डीजल का बजट नहीं दिया जा रहा है. लाइट जाने की वजह से अंधेरे में प्रभव करना पड़ा. उन्होंने कहा कि समस्या के समाधान के लिए इमरजेंसी में आज एक इनवर्टर की व्यवस्था करवा दी गई है.
इसे पढ़ें- संतकबीरनगर में एक ही परिवार के 4 लोगों की नदी में डूबकर मौत