सोनभद्रःनगर के एक प्रतिष्ठित सर्राफा व्यापारी के ऊपर नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप लगाकर धन ऐंठने के मामले का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने 2 महिला समेत दो अधिवक्ताओं के ऊपर मामला दर्ज कर दोनों महिलाओं को जेल भेज दिया है. वहीं, दोनों अधिवक्ताओं की गिरफ्तारी के लिए टीम रवाना कर दी गई हैं. इस संबंध में भी 25 दिसंबर को नगर के प्रतिष्ठित सर्राफा व्यापारी संजय गुप्ता ने राबर्ट्सगंज कोतवाली में मामला दर्ज कराया था कि कुछ लोग उन पर रेप एक झूठा आरोप लगाकर उनसे अवैध धन उगाही का प्रयास कर रहे थे.
इस सनसनीखेज षड्यंत्र का खुलासा करते हुए सीओ सिटी ने बताया कि बीते दिनों राबर्ट्सगंज कोतवाली में एक प्रतिष्ठित सर्राफा व्यापारी के खिलाफ एक षड्यंत्र के तहत नाबालिग बालिका से दुष्कर्म का झूठा आरोप लगाकर अवैध धन उगाही का प्रयास किया जा रहा था. बुधवार को 2 महिलाओं अख्तर पत्नी इमरान निवासी सरसियापुर थाना अकबरपुर कानपुर और नाजो उर्फ राजू उर्फ पूजा पत्नी स्वर्गीय श्री राज निवासी बदलापुर थाना चांदपुर फतेहपुर हालपता राबर्ट्सगंज कस्बा जो यहां पर किराए पर रह रही थी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है.