सोनभद्र: लोकसभा क्षेत्र राबर्ट्सगंज-80 सुरक्षित सीट पर अपना दल के प्रत्याशी पकौड़ीलाल कोल के लिए वोट की अपील करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 मई को राबर्ट्सगंज के सजौर गांव आ रहे हैं. वहीं प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारियों में पूरा जिला प्रशासन लगा हुआ है.
सोनभद्र: प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारियों में लगा जिला प्रशासन, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
सोनभद्र में 11 मई को प्रधानमंत्री की रैली को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. प्रशासन द्वारा समय-समय पर रैली स्थल की जांच की जा रही है. वहीं पीएम के आगमन पर क्षेत्र के लोगों में खासा उत्साह है.
रैली स्थल का जायजा लेते अधिकारी व विधायक
पीएम के आगमन की तैयारी में राबर्ट्सगंज :
- प्रधानमंत्री के राबर्ट्सगंज आगमन पर प्रशासन जोर-शोर से तैयारियों में लगा हुआ है.
- रैली ग्राउण्ड के समतलीकरण का कार्य किया जा रहा है.
- प्रधानमंत्री के सुरक्षा मानकों का ध्यान रखते हुए फोर्स की डिमांड की गई है.
- आवागमन में किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो, उसके लिए ट्रैफिक मैनेजमेंट का विशेष ध्यान दिया जा रहा है.
वहीं सदर विधायक भूपेश चौबे ने बताया कि दुनिया के सबसे शसक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन 11 मई को राबर्ट्सगंज में हो रहा है.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST