सोनभद्र: शाहगंज थाना इलाके के राजापुर गांव में मोबाइल फटने से वृद्ध रामजतन पुत्र भिक्खु की मौत हो गई. बुजुर्ग मोबाइल को अलार्म पर लगाकर अपने सीने पर रख कर सो रहा गया था. सुबह अचानक मोबाइल की आईसी फट जाने से ये हादसा हो गया. घटना के बाद मौके पर पहुंचे शाहगंज चौकी इंचार्ज ने मामले की जानकारी ली, लेकिन परिजनों ने इसको एक दुर्घटना बताया.
सोनभद्र: चार्जिंग के दौरान मोबाइल सीने पर रख कर सोया था बुजुर्ग, ब्लास्ट होने से गई जान
इलेक्ट्रॉनिक उपकरण कभी-कभी मौत का कारण बन जाते हैं, ऐसा ही कुछ मामला सामने आया सोनभद्र में जहां एक बुजुर्ग की मोबाइल ब्लास्ट हो जाने से मौत हो गई.
सोनभद्र में मोबाइल ब्लास्ट होने से बुजुर्ग की मौत.
कैसे हुआ हादसा
- मोबाइल की आईसी फटने से बुजुर्ग की मौत.
- अलार्म लगाकर सो रहा था बुजुर्ग.
- बुजुर्ग के सीने पर रखा था मोबाइल.
- सुबह जल्दी उठने की थी आदत.
- शाहगंज थाना इलाके के राजापुर गांव की घटना.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST