सोनभद्र: जिले के प्रभारी मंत्री और प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी सोनभद्र के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे. राबर्ट्सगंज के सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं के साथ सबसे पहले उन्होंने बैठक की. जिसमें कार्यकर्ताओं ने उनका ध्यान जिले की विभिन्न समस्याओं की तरफ आकृष्ट कराया. इसके बाद मंत्री जी कलेक्ट्रेट पहुंचे और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बेसिक शिक्षा मंत्री ने क्षेत्र के मुंसही उच्च प्राथमिक स्कूल में स्मार्ट क्लॉक का उद्घाटन किया और स्कूल कायाकल्प योजना के तहत स्कूल में कराए गए निर्माण कार्यों का निरीक्षण भी किया.
प्रभारी मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी ने किया सोनभद्र का दौरा - मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी
यूपी के सोनभद्र में प्रभारी मंत्री और प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी सोनभद्र के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे. राबर्ट्सगंज के सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं के साथ सबसे पहले उन्होंने बैठक की. जिसमें कार्यकर्ताओं ने उनका ध्यान जिले की विभिन्न समस्याओं की तरफ आकृष्ट कराया.
टोलप्लाजा पर जाम की समस्या के बारे में ध्यान आकृष्ट कराया
सोनभद्र जिले के बजरंग दल के एक कार्यकर्ता आशुतोष ने मंत्री जी की बैठक के दौरान रॉबर्ट्सगंज के लोढ़ी टोल प्लाजा पर खनिज विभाग द्वारा की जा रही चेकिंग के चलते लगने वाले लंबे जाम की तरफ उनका ध्यान आकृष्ट कराया. उन्होंने कहा कि लोढ़ी टोल प्लाजा पर रोक कर वाहनों की चेकिंग की जा रही है, जिससे आने जाने वाली आम जनता को भीषण जाम का सामना करना पड़ता है. इस समस्या से निजात मिलनी चाहिए.
कलेक्ट्रेट में अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक
जिले के प्रभारी मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी ने कलेक्ट्रेट हाल में जिले के समस्त विभागों के विभागाध्यक्षों के साथ समीक्षा बैठक की. इस बैठक में जिलाधिकारी एस राजलिंगम के साथ एसपी अमरेंद्र प्रसाद सिंह भी मौजूद थे.