उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्र: खाली पड़ा पोषण पुनर्वास केन्द्र, कुपोषित बच्चे नहीं हो रहे भर्ती - कुपोषित बच्चों को नहीं लाया जा रहा पोषण पुनर्वास केन्द्र

यूपी के सोनभद्र में जिला अस्पताल में खोले गए पोषण पुनर्वास केन्द्र में पिछले एक महीने से कुपोषित बच्चे भर्ती नहीं हो रहे हैं. इसे लेकर चिकित्सक का कहना है कि त्योहारों का सीजन और कटाई होने की वजह से बच्चों को नहीं लाया जा रहा है.

एक महीने से खाली पड़ा पोषण पुनर्वास केन्द्र.

By

Published : Nov 6, 2019, 4:06 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्र:प्रदेश मेंकुपोषण से बच्चों को मुक्ति दिलाने के लिये पोषण पुनर्वास केन्द्र खोले गए हैं, लेकिन जिला अस्पताल के पोषण पुनर्वास केन्द्र में पिछले एक महीने से एक भी कुपोषित बच्चे भर्ती नहीं किए गए हैं. इसे लेकर चिकित्सक का कहना है कि त्योहारों का सीजन और कटाई होने की वजह से बच्चों को नहीं लाया जा रहा है.

एक महीने से खाली पड़ा पोषण पुनर्वास केन्द्र.

कुपोषित बच्चों का किया जाता है उपचार-

  • जिला अस्पताल में कुपोषण पुनर्वास केन्द्र खोला गया है.
  • शून्य से पांच वर्ष के कुपोषित बच्चों का उपचार किया जाता है.
  • अति कुपोषित बच्चों और उनकी मां को 15 से 25 दिन तक रखा जाता है.
  • भर्ती बच्चे की माता को दैनिक भत्ता दिया जाता है.
  • बच्चों को भर्ती कराने की जिम्मेदारी आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की होती है.
  • पिछले एक माह से केंद्र में एक भी कुपोषित बच्चा भर्ती नहीं हुआ है.
  • बाल विकास और पुष्टाहार विभाग के सितम्बर माह के सर्वे में 2,06,573 बच्चों में से 35,734 बच्चे कुपोषित हैं, जिनमें 5,684 बच्चे अति कुपोषित हैं.

यह भी पढ़ें: पुलिस-वकील विवाद पर बोले पूर्व डीजीपी प्रकाश सिंह, दोनों ओर से लांघा गया कानून

त्योहार का सीजन और कटाई होने की वजह से आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ता अति कुपोषित बच्चों को भर्ती के लिए नहीं ला रही हैं. अति कुपोषित बच्चों के माता-पिता कटाई के काम में व्यस्त हैं.
डॉ. रंजीता चौधरी, पोषण पुनर्वास केन्द्र

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details