उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्र के रिहायशी इलाके में घुसा तेंदुआ, लोगों में दहशत, वन विभाग सर्च ऑपरेशन में जुटा - सोनभद्र में तेंदुआ

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जनपद के पिपरी क्षेत्र में इन दिनों तेंदुए के आने की खबर से लोग दहशत में हैं. एक पखवाड़े से कई जगहों पर तेंदुए को देखा गया है. हालांकि, अभी तक तेंदुए ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया है. फिर भी वन विभाग की टीम लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है और लोगों को सावधान कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 25, 2023, 10:35 PM IST

सोनभद्र: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जनपद के म्योरपुर वन रेंज क्षेत्र में बीते 3 माह से एक तेंदुए की चहलकदमी की सूचना मिल रही है. अब वह तेंदुआ पिपरी क्षेत्र में भी आ गया है. पिपरी नगर क्षेत्र व आसपास के जंगलों में बीते लगभग एक पखवाड़े से एक तेंदुए की चहलकदमी से लोग दहशत में हैं. तेंदुए के रिहायशी इलाकों में भी आने की सूचना से लोगों में काफी खौफ है.

पिपरी और रेनूकूट क्षेत्र में कई बार देखा गया तेंदुआःतेंदुए को पहले लगभग 15 दिन पूर्व कुछ सीआईएसएफ कर्मियों ने जंगल में देखा था. इसके बाद वह डोंगिया नाला इलाके में भी देखा गया. डोंगियानाला इलाके में पिछले माह तेंदुए ने एक हिरण का शिकार भी किया था. इसकी सूचना जब वन विभाग को लगी तो विभाग ने उसका पिपरी स्थित पशु चिकित्सालय पर पोस्टमार्टम भी कराया था. हिरण की गर्दन पर तेंदुए के पंजे के निशान देखे गए थे. तेंदुए ने हिरण के शरीर का पिछला हिस्सा खाकर अगला हिस्सा छोड़ दिया था. पिपरी में स्थित न्यू मार्केट के समीप संतोषी माता मंदिर कॉलोनी के आसपास भी 2 दिन पूर्व तेंदुए के देखे जाने की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर भी गई थी.

क्या कहते हैं वन विभाग के अधिकारीःवन विभाग के प्रभागीय वन अधिकारी स्वतन्त्र श्रीवास्तव ने बताया कि किसी तेंदुए जैसे जानवर की चहलकदमी की सूचना विभाग को मिली है. वन विभाग लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है. मेरे और एसडीओ ऊषा सिंह के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने जंगल में भ्रमण भी किया परंतु तेंदुए का कहीं पता नहीं चला.

कैसा जीव है तेंदुआःउन्होंने बताया कि तेंदुआ ऐसा जीव है जो पानी में भी तैर लेता है. इसलिए वह म्योरपुर वन रेंज क्षेत्र के जंगल से पानी में तैर कर या बांध के किनारे से घूमकर इस पार आ जा रहा है और वह घूम फिर कर यहीं अपना ठिकाना बनाए हुए है. पूर्व में म्योरपुर रेंज के जंगल में भी यह देखा गया था. इसलिए ऐसी आशंका है कि वही तेंदुआ इस पार आ जा रहा है और जंगल में घूम रहा है. वन क्षेत्राधिकारी ने बताया कि पिपरी नगर में वन विभाग की टीम द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि वह जंगलों में अकेले कदापि न जाएं क्योंकि, तेंदुआ अकेले आदमी को ही देखकर हमला कर सकता है. तेंदुए की सूचना पर नगर में हड़कंप की स्थिति है और लोग दहशत में जी रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः पीलीभीत में तीन लोगों को जख्मी करने के बाद मौत की नींद सोया तेंदुआ, अफसरों के लिए मौत वजह बनी पहेली

ABOUT THE AUTHOR

...view details