सोनभद्र :आदिम सभ्यता की साक्षी बेलन नदी के तट पर बसे घोरावल क्षेत्र के बीरमंदहा गांव में मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत आवंटित भवन की नींव की खुदाई की जा रही है. इसी दौरान महज दो फीट नीचे भगवान विष्णु की प्रतिमा मिली. यह खबर जंगल में आग की तरह फैल गई.
सोनभद्र में खुदाई में निकली मूर्ति, पुरातन होने का दावा, प्रशासन ने नहीं ली सुध मूर्ति के दर्शन के लिए लोगों का तांता लग गया. ग्रामीणों ने मूर्ति को धुलकर इसका पूजापाठ भी शुरू कर दिया. हालांकि प्रशासन की तरफ से कोई भी मौके पर नहीं पहुंचा.
जिले की घोरावल तहसील के बीरमंदहा गांव में मूर्ति मिलने की चर्चा जैसे ही फैली वहां मूर्ति के दर्शन के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा.
यह भी पढ़ें :तीन सगे भाइयों के घर पर चस्पा मिला 'लाल सलाम' लिखा खत, 50 लाख न देने पर बम से उड़ाने की धमकी
खुदाई में मिली विष्णु प्रतिमा की ऊंचाई डेढ़ फीट व चौड़ाई एक फीट है जो पांच से छह इंच मोटे पत्थर पर उत्कीर्ण की गई है. चार भुजाओं वाले विष्णु की मूर्ति के हाथों में शंख, चक्र, गदा, पद्म है. पैर के पास किसी युवती की आकृति दिखती है. वहीं दूसरे पांव के पास भी एक मानवाकृति दिख रही है.
सोनभद्र में खुदाई में निकली मूर्ति, पुरातन होने का दावा, प्रशासन ने नहीं ली सुध मिट्टी से निकली मूर्ति के अगल-बगल फावड़े की चोट लग जाने से खुदाई में मिली प्रतिमा में कुछ क्षति भी हुई है. परन्तु मुख्य प्रतिमा विष्णु जी की ही है चतुर्भुज रूप में. लगभग चार वर्ष पहले भी यहां से तीन किमी दूर महांव गांव में इसी आकर की विष्णु प्रतिमा प्राप्त हुई थी जिसकी लंबाई चौड़ाई हूबहू थी.
इससे सात साल पहले घोरावल क्षेत्र के ही सतद्वारी गांव में जुताई करते समय नाग शैय्या पर लेटे भगवान विष्णु की मूर्ति भी मिल चुकी है. वरकन्हरा गांव में सन 1985 में विष्णु की मूर्ति मिली थी. जो दो बार चोरी भी हुई लेकिन बाद में बरामद भी हो गयी.