उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्र: अज्ञात कारणों से घर में लगी आग, लाखों का सामान जलकर हुआ खाक - चोपन थाना क्षेत्र

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में चोपन थाना क्षेत्र में दीपावली की रात करीब 11 बजे अज्ञात कारणों से मकान में आग लग गई. आग लगने के कारण घर में रखा सामान और नकदी समेत लाखों का माल जलकर खाक हो गया. वहीं मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने किसी तरह आग पर काबू पाया.

अज्ञात कारणों से घर में लगी आग.

By

Published : Oct 28, 2019, 7:51 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्र:जिले के चोपन थाना से महज 500 मीटर की दूरी पर स्थित एक मकान में दीपावली की रात करीब 11 बजे अज्ञात कारणों से आग लग गई. जिस वक्त आग लगी घर में परिवार का कोई भी सदस्य मौजूद नहीं था. पड़ोसियों ने घर से लपटें उठती देख तत्काल फायर ब्रिगेड और घर की मालकिन को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

आग लगने के कारण लाखों का सामान जलकर खाक हो गया.

जानिए क्या है पूरा मामला

  • चोपन थाना से 500 मीटर की दूरी पर दीपावली की रात आग लगने से एक परिवार का आशियाना जलकर खाक हो गया.
  • घर में जिस वक्त आग लगी घर की मालकिन पार्वती घर में नहीं थी.
  • घर की मालकिन मायावती आवास हाईडिल कॉलोनी चोपन में अपने आवास पर थी.
  • घटना की सूचना पाते ही पार्वती और उनका बेटा तत्काल मौके पर पहुंचे.
  • आग के कारण घर में रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया.
  • सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने किसी तरह आग पर काबू पाया.

ये भी पढ़ें-सोनभद्र: खेतों में पराली जलाने पर लगेगा जुर्माना, होगी कार्रवाई

घर की मालकिन पार्वती और उनके बेटे का कहना है कि दीपावली के उपलक्ष्य में घर का सारा सामान निकाल कर एक किनारे रखा गया था. दीपावली बाद दोबारा घर में सामान स्थापित करना था, लेकिन आग लगने से एक जगह ही रखा सारा सामान और नगदी जलकर खाक हो गया.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details