सोनभद्र : जनपद में श्रीराम दरबार अखाड़ा की तरफ से विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी रामनवमी को श्री राम दरबार की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई. शोभायात्रा में दर्जनों झांकियां भी शामिल रहीं और यह यात्रा शाम तीन बजे श्री राम जानकी मंदिर से वाद्य यंत्रों के साथ निकली, जो नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए श्री राम जानकी मंदिर पर समाप्त हुई.
रामनवमी के दिन भगवान राम की निकाली जाती है झांकी
- श्रीराम दरबार अखाड़ा की तरफ से इस वर्ष भी शनिवार को रामनवमी पर श्री राम दरबार की भव्य शोभा यात्रा राम जानकी मंदिर से निकाली गई.
- शोभायात्रा में भाजपा के जिलाध्यक्ष अशोक मिश्रा, अपना दल (एस) के राबर्ट्सगंज लोकसभा से प्रत्याशी पकौड़ीलाल कोल, सदर विधायक भूपेश चौबे, धर्मवीर तिवारी समेत हजारो की संख्या में नेता और जनता शामिल हुई.
- शोभायात्रा में दर्जनों झांकियां भी शामिल रही.
- श्री राम जानकी मंदिर से शाम तीन बजे से श्रीराम, लक्ष्मण और सीता, कृष्ण-राधा, शंकर-पार्वती और गणेश समेत तमाम देवी-देवताओं की झाकियां निकाली गई, जो लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी रही.
- रामनवमी के दिन लोग स्वेच्छा से अपने घरों पर ॐ अलंकृत ध्वज लगाते हैं.
- शोभायात्रा में हजारों की संख्या में लोग शामिल रहे.
- रामनवमी के अवसर पर एक तरफ युवाओ द्वारा शस्त्रों का प्रदर्शन किया गया तो वहीं, कलाकारों की तरफ से नगर के मुख्य चौराहों पर अपनी कला का प्रदर्शन किया गया.