सोनभद्रः जिले में रविवार को हुए पेयजल परियोजनाओं के शिलान्यास कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी पहुंचे. उन्होंने मंच से कहा कि यूपी सरकार केंद्र सरकार के 2024 तक प्रत्येक घर में पीने का पानी पहुंचाने के संकल्प से भी बेहतर काम कर रही है और इसका लक्ष्य योगी सरकार ने 2022 रखा है.
72 वर्षों में सिर्फ 3.23 करोड़ घरों तक पहुंचा पेयजल
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि आजादी के 70 वर्षों बाद भी देश के कुल 19 करोड़ घरों में से मात्र 3.23 करोड़ घरों तक ही पीने का पानी सरकारें पहुंचा पाई हैं. पीएम नरेंद्र मोदी का संकल्प है कि 2024 तक पीने का पानी देश के सभी घरों तक उपलब्ध होगा. इसके लिए 15 अगस्त 2019 को जल शक्ति मिशन की घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी. कोरोना काल के बावजूद भी केंद्र और प्रदेश सरकार ने इस योजना को शुरू किया और पिछले 15 महीनों में 2.60 करोड़ घरों तक पीने के पानी को पहुंचाने में सफलता प्राप्त की है.