उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जल शक्ति मिशन के तहत यूपी सरकार कर रही बेहतर कामः गजेंद्र सिंह शेखावत - सोनभद्र और मिर्जापुर

पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी ने रविवार को सोनभद्र जिले में 23 बड़ी पेयजल परियोजनाओं का शिलान्यास किया. शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचे केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि योगी सरकार पेयजल को लेकर काफी तेजी से काम कर रही है. इन परियोजनाओं से करीब 42 लाख लोगों को पेयजल मिल सकेगा.

गजेंद्र सिंह शेखावत
गजेंद्र सिंह शेखावत

By

Published : Nov 22, 2020, 7:31 PM IST

सोनभद्रः जिले में रविवार को हुए पेयजल परियोजनाओं के शिलान्यास कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी पहुंचे. उन्होंने मंच से कहा कि यूपी सरकार केंद्र सरकार के 2024 तक प्रत्येक घर में पीने का पानी पहुंचाने के संकल्प से भी बेहतर काम कर रही है और इसका लक्ष्य योगी सरकार ने 2022 रखा है.

शिलान्यास के दौरान गजेंद्र सिंह शेखावत.

72 वर्षों में सिर्फ 3.23 करोड़ घरों तक पहुंचा पेयजल
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि आजादी के 70 वर्षों बाद भी देश के कुल 19 करोड़ घरों में से मात्र 3.23 करोड़ घरों तक ही पीने का पानी सरकारें पहुंचा पाई हैं. पीएम नरेंद्र मोदी का संकल्प है कि 2024 तक पीने का पानी देश के सभी घरों तक उपलब्ध होगा. इसके लिए 15 अगस्त 2019 को जल शक्ति मिशन की घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी. कोरोना काल के बावजूद भी केंद्र और प्रदेश सरकार ने इस योजना को शुरू किया और पिछले 15 महीनों में 2.60 करोड़ घरों तक पीने के पानी को पहुंचाने में सफलता प्राप्त की है.

महिलाएं करेंगी पेयजल परियोजनाओं का प्रबंधन
गजेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि जिन परियोजनाओं का शिलान्यास आज किया जा रहा है गांव में महिलाओं की समिति इन परियोजनाओं के रख-रखाव का काम करेंगी. इससे महिलाओं की एक बेहतर लीडरशिप तैयार हो सकेगी. यह पीने के पानी को पहुंचाने की योजना मात्र ही नहीं है, बल्कि जल स्रोतों को सस्टेनेबल बनाना इस योजना का उद्देश्य है. योजना में निर्धारित किया जाना है कि यूज किए हुए पानी को कैसे दोबारा प्रयोग किया जाए और ग्राउंड वाटर रिचार्ज का भी ध्यान रखा जाएगा.

यूपी सरकार कर रही बेहतर काम
केंद्रीय जल शक्ति मंत्री ने कहा कि जल शक्ति मिशन के तहत 2024 तक हर घर तक पेयजल पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है. इस दौरान मंत्री ने योगी सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संकल्प है कि वर्ष 2022 तक ही इस योजना के तहत सभी घरों तक पेयजल पहुंचा दिया जाए. केंद्रीय मंत्री ने इस कार्य के लिए यूपी सरकार की सराहना की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details