उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जमीनी विवाद में दंपति की हत्या के बाद चार पुलिसकर्मी निलंबित - सोनभद्र समाचार

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में जमीनी विवाद में दंपति पर दबंगो द्वारा हमला कर दिया था, जिसमें पति की मौके पर मौत हो गई थी. जबकि महिला की मौत उपचार के दौरान हो गई. अब इस मामले में एसपी ने लापरवाही करने पर थानाध्यक्ष समेत 4 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है.

कोन थाना, सोनभद्र.
कोन थाना, सोनभद्र.

By

Published : Nov 18, 2020, 3:55 AM IST

सोनभद्रःजिले कोन थाना क्षेत्र के बरवाडीह गांव में बीते सोमवार को जमीनी विवाद में दबंगों ने लाठी-डंडे से दंपति पर हमला कर दिया था. इसमे पति की मौके पर मौत हो गयी थी, जबकि वाराणसी के ट्रामा सेंटर में उपचार के दौरान पत्नी की भी मंगलवार को मौत हो गई. घटना के बाद पुलिस नींद से जागी और मामले में लीपापोती और लापरवाही पाए जाने पर एसपी ने कोन थानाध्यक्ष, दो एसआई और एक सिपाही को निलंबित कर दिया है. पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर पुलिस ने छह में से पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

पट्टीदारों ने बाइक रोककर किया था हमला
बरवाडीह निवासी उदय पासवान (46) का पट्टीदारों से जमीन का विवाद चल रहा था. सोमवार को भी इसको लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था. सूचना पर पहुंची पीआरवी ने दोनों पक्षों को समझाकर शांत कराया था. पुलिस के लौटने के बाद दोनों पक्षों में तनाव बरकरार था. इसी दिन शाम को उदय अपनी पत्नी शीतला के साथ बाइक से बाजार लौट रहा था. इसी दौरान घर के पास पहुंचने पर घात लगाकर बैठे पट्टीदारों ने उसकी बाइक रोककर लाठी-डंडे से हमला कर दिया. घटना में उदय की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई थीं.

मृतक महिला ने पुलिसकर्मियों पर लगाया था पैसा मांगने का आरोप
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शीतला देवी को इलाज के लिए जिला अस्पताल लिए भेजा था. यहां पहुंचने पर मीडिया कर्मी ने गंभीर रूप से घायल महिला से हालात के बारे में पूछा तो उसने जो बताया उसको देखते हुए कानून व्यवस्था पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. गंभीर रूप से घायल महिला ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों का साथ दिया और अपनी जमीन पर ही निर्माण व कब्जा तक नहीं करने दिया. महिला का आरोप है कि पुलिस ने इसके लिए भी उनसे पैसे मांगे थे और पैसा न मिलने पर मुकदमा दर्ज न करने की बात कही थी. गंभीर रूप से घायल महिला की मंगलवार को मौत हो गई.

गांव में पुलिसबल तैनात
पुलिस अधीक्षक ने कार्य में शिथिलता और लापरवाही पाए जाने पर कोन थानाध्यक्ष अरविंद यादव, हल्का दरोगा रमई चौहान, एक अन्य दरोगा अब्दुल कलाम और बीट सिपाही रामाश्रय पासवान को निलंबित कर दिया. इसके अलावा पीड़ित पक्ष की तरफ से मिले तहरीर के आधार पर 6 लोगों में से 5 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. मौके पर शांति व्यवस्था के लिए फोर्स लगाई गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details