सोनभद्रःजिले कोन थाना क्षेत्र के बरवाडीह गांव में बीते सोमवार को जमीनी विवाद में दबंगों ने लाठी-डंडे से दंपति पर हमला कर दिया था. इसमे पति की मौके पर मौत हो गयी थी, जबकि वाराणसी के ट्रामा सेंटर में उपचार के दौरान पत्नी की भी मंगलवार को मौत हो गई. घटना के बाद पुलिस नींद से जागी और मामले में लीपापोती और लापरवाही पाए जाने पर एसपी ने कोन थानाध्यक्ष, दो एसआई और एक सिपाही को निलंबित कर दिया है. पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर पुलिस ने छह में से पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
पट्टीदारों ने बाइक रोककर किया था हमला
बरवाडीह निवासी उदय पासवान (46) का पट्टीदारों से जमीन का विवाद चल रहा था. सोमवार को भी इसको लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था. सूचना पर पहुंची पीआरवी ने दोनों पक्षों को समझाकर शांत कराया था. पुलिस के लौटने के बाद दोनों पक्षों में तनाव बरकरार था. इसी दिन शाम को उदय अपनी पत्नी शीतला के साथ बाइक से बाजार लौट रहा था. इसी दौरान घर के पास पहुंचने पर घात लगाकर बैठे पट्टीदारों ने उसकी बाइक रोककर लाठी-डंडे से हमला कर दिया. घटना में उदय की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई थीं.