उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

By

Published : Sep 15, 2020, 8:44 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:14 PM IST

ETV Bharat / state

सोनभद्र: 4 दिव्यांग प्राथमिक शिक्षकों की सेवा समाप्त, मुकदमा दर्ज कराने की तैयारी

यूपी के सोनभद्र में बेसिक शिक्षा विभाग चार दिव्यांग प्राथमिक शिक्षकों की सेवा समाप्त कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की तैयारी कर रहा है. दिव्यांग शिक्षकों की दिव्यांगता का मानक कम पाए जाने पर कार्रवाई हुई है.

4 दिव्यांग प्राथमिक शिक्षकों की सेवा समाप्त
4 दिव्यांग प्राथमिक शिक्षकों की सेवा समाप्त

सोनभद्र:जनपद के जिला बेसिक शिक्षा विभाग ने चार दिव्यांग शिक्षकों की दिव्यांगता मानक कम पाए जाने पर उनकी सेवा समाप्ति का आदेश दिया है. इन शिक्षकों में दो पुरुष और दो महिला प्राथमिक शिक्षक शामिल हैं. इन शिक्षकों पर यह कार्रवाई अपर जिलाधिकारी द्वारा गठित जांच समिति की जांच में सच्चाई सामने आने के बाद हुई है.

बता दें कि शासन द्वारा प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में वर्ष 2010 के पश्चात नियुक्त शिक्षकों की जांच का आदेश दिया गया था. इसमें अपर जिला मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में गठित त्रिस्तरीय जांच समिति ने जांच की थी. इस जांच में पाया गया कि विकास खंड राबर्ट्सगंज के प्राथमिक विद्यालय अमौली द्वितीय में सहायक अध्यापक जय प्रकाश, प्राथमिक विद्यालय बघुआरी में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात माया शुक्ला, प्राथमिक विद्यालय निपराज में तैनात राजेश कुमार द्विवेदी और म्योरपुर विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय रासपहरी में तैनात सहायक अध्यापक सरला देवी की दिव्यांगता 10, 15 और 20 प्रतिशत ही है. इस मामले में संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी को प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने का निर्देश दिया है.

एडीएम द्वारा गठित जांच कमेटी द्वारा चार शिक्षकों की दिव्यांगता कम पाई गई है. इस मामले में शिक्षकों की सेवा समाप्त कर इनके विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया जायेगा. प्राथमिक शिक्षकों की जांच प्रकिया अभी भी जारी है और आगामी समय में अन्य शिक्षकों पर भी कार्रवाई हो सकती है.
-डॉक्टर गोरखनाथ पटेल, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details