सोनभद्रः राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के न्यू कॉलोनी स्थित एक घर में सोमवार को खाना बनाते समय सिलेंडर में आग लग गई. जब तक घर के लोग सिलेंडर को बुझा पाते, सिलेंडर में विस्फोट हो गया. घटना के बाद घर का एक हिस्सा मलबे में तब्दील हो गया. इस हादसे में खाना बना रही महिला, उसके ससुर, सास और पति झुलस गए. प्राथमिक उपचार के बाद महिला और उसके ससुर की गंभीर स्थिति को देखते हुए वाराणसी रेफर कर दिया गया. घर में लगी आग और विस्फोट से लाखों का नुकसान होने का अंदेशा जताया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार, न्यू कॉलोनी में 25 वर्षीय मोनू की 22 वर्षीय पत्नी निशा सोमवार की दोपहर गैस चूल्हे पर खाना बना रही थी. अचानक गैस सिलेंडर से हुए रिसाव के कारण आग लग गई. इस पर निशा चीखते हुए बाहर की ओर भागी. उसकी चीख सुन कर उसके ससुर 58 वर्षीय विनोद गुप्ता किचन में आए और आग बुझाने का प्रयास करने लगे.