उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बीना परियोजना के वर्कशाप में लगी भीषण आग - सोनभद्र ताजा खबर

सोनभद्र की बीना परियोजना में अचानक आग लग गई. दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया. वहीं, अभी आग लगने के कारण का पता नहीं चला है.

etv bharat
वर्कशाप में लगी भीषण आग

By

Published : Apr 18, 2022, 9:01 PM IST

सोनभद्रः जिले के शक्ति नगर थाना क्षेत्र में स्थित नार्दन कोलफील्ड लिमिटेड की बीना परियोजना में सोमवार को आग लगने से हड़कंप मच गया. आग लगने के बाद बीना परियोजना में अफरा-तफरी फैल गई. कर्मचारियों ने तत्काल दमकल विभाग को सूचना दी. दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया.

बता दें कि एनसीएल की बीना परियोजना में अज्ञात कारणों से दोपहर के बाद आग लग गई. अभी आग का कारण पता नहीं चला है. आग की सूचना एनसीएल के हेड क्वार्टर मध्य प्रदेश के सिंगरौली को दी गई और वहां से भी दिशा निर्देश जारी किए गए. बता दें कि आग एनसीएल के बीना परियोजना के वर्कशॉप में लगी थी और भीषण रूप धारण कर लिया था. आशंका जताई जा रही है कि इस घटना के पीछे एनसीएल के सेफ्टी विभाग की लापरवाही हो सकती है. वर्कशॉप विभाग में स्क्रैप और मशीनरी पार्ट में आग लगने से लाखों का नुकसान होना बताया जा रहा है. आग बुझने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details