सोनभद्रः जिले के शक्ति नगर थाना क्षेत्र में स्थित नार्दन कोलफील्ड लिमिटेड की बीना परियोजना में सोमवार को आग लगने से हड़कंप मच गया. आग लगने के बाद बीना परियोजना में अफरा-तफरी फैल गई. कर्मचारियों ने तत्काल दमकल विभाग को सूचना दी. दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया.
बता दें कि एनसीएल की बीना परियोजना में अज्ञात कारणों से दोपहर के बाद आग लग गई. अभी आग का कारण पता नहीं चला है. आग की सूचना एनसीएल के हेड क्वार्टर मध्य प्रदेश के सिंगरौली को दी गई और वहां से भी दिशा निर्देश जारी किए गए. बता दें कि आग एनसीएल के बीना परियोजना के वर्कशॉप में लगी थी और भीषण रूप धारण कर लिया था. आशंका जताई जा रही है कि इस घटना के पीछे एनसीएल के सेफ्टी विभाग की लापरवाही हो सकती है. वर्कशॉप विभाग में स्क्रैप और मशीनरी पार्ट में आग लगने से लाखों का नुकसान होना बताया जा रहा है. आग बुझने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है.