सोनभद्र: चोपन विकासखंड के ग्राम पंचायत कोटा में विकास कार्यों में धांधली करने, बिना कार्य किए ही कागजों पर कार्य पूर्ति दिखाकर 1.78 करोड़ रुपए का घोटाला सामने आया है. कोटा ग्राम पंचायत के सदस्यों ने शपथ पत्र देकर जिलाधिकारी से जांच कराने के लिए कहा था, जिसके बाद जिलाधिकारी ने इस मामले में जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति बनाई थी. इस समिति की ओर से जांच के बाद आई रिपोर्ट में बताया गया कि 1.78 करोड़ से अधिक की धनराशि का कार्य केवल कागजों में सिमट कर रह गया. इसके बाद जिलाधिकारी के आदेश पर एडीओ पंचायत चोपन कोटा की ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सचिव व लघु सिंचाई विभाग के अवर अभियंता के खिलाफ चोपन थाने में सरकारी धन के गबन सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है.
जिले की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत कोटा में सड़क निर्माण सहित अन्य विकास कार्यों में वित्तीय अनियमितता का बड़ा मामला प्रकाश में आया है. दरअसल कोटा ग्राम पंचायत के सदस्यों ने जिलाधिकारी से ग्राम में हुए विकास कार्यों की जांच कराने के लिए शपथ पत्र देते हुए मांग की थी. इसके बाद जिलाधिकारी के निर्देश पर परियोजना निदेशक ग्राम विकास अभिकरण की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय कमेटी गठित की गई. कमेटी ने वहां पर हुए कार्यों की जांच की तो जांच में प्रथम दृष्टया 1.78 करोड़ रुपए की वित्तीय अनियमितता करते हुए बिना विकास कार्य कराए कागज पर काम करके भुगतान करा लिया गया.