उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्र: न नोटिस, न कोई सूचना, 20 लाख के स्टाम्प चोरी के मामले में किसान गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र की राबर्ट्सगंज तहसील क्षेत्र में बिना किसी नोटिस जारी किए एक किसान को स्टाम्प चोरी के आरोप में गिरफ्तार कर तहसील में रखा गया है. इस मामले पर एसडीएम ने बताया कि वसूली संग्रह के विशेष अभियान के तहत वसूली की कार्रवाई की जा रही है.

20 लाख के स्टाम्प चोरी के मामले में किसान गिरफ्तार.

By

Published : Nov 23, 2019, 11:39 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्र:जिले के राबर्ट्सगंज तहसील क्षेत्र के बिल्ली मारकुंडी में बिना किसी नोटिस जारी किए एक किसान को 20 लाख रुपये के जमीन के मामले में स्टाम्प चोरी के आरोप में गिरफ्तार कर तहसील में रखा गया है. देर शाम तक कोई भी अधिकारी इस पूरे मामले पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं था.

20 लाख के स्टाम्प चोरी के मामले में किसान गिरफ्तार.

वहीं काफी देर बाद सदर एसडीएम ने बताया कि वसूली संग्रह के वसूली के लिए संग्रह अमीन और नायब तहसीलदार के द्वारा विशेष अभियान के तहत वसूली की कार्रवाई की जा रही है. कुछ लोगों को गिरफ्तारी का वारंट भी जारी करने के बाद गिरफ्तार भी किया जाता है.

स्टाम्प चोरी के मामले में किसान गिरफ्तार

  • जिले के राबर्ट्सगंज तहसील क्षेत्र के बिल्ली मारकुंडी के एक किसान को जमीन खरीदने की सजा मिल रही है.
  • किसान के ऊपर आरोप है कि इन्होंने जमीन बैनामा में स्टाम्प की चोरी किया है,लेकिन इनको विभाग द्वारा कोई जानाकरी नहीं दिया गया है.
  • शनिवार को संग्रह अमीन व नायब तहसील द्वारा बिना किसी नोटिस के तहसील में लाकर बन्द कर दिया गया.
  • इतनी बड़ी लापरवाही के बाद भी अधिकारी अनभिज्ञता जाहिर करते हुए मामले को घुमाने की कोशिश कर रहे हैं.

वहीं तहसील कारागार में बंद किसान श्रीनाथ ने बताया कि उनको 20 लाख रुपये के स्टाम्प चोरी के मामले में गिरफ्तार कर लाया गया है, लेकिन इस बात की सूचना किसी भी नोटिस के माध्यम से नही दी गई थी.

इसे भी पढ़ें- सोनभद्रः बच्चों की प्रतिभाओं को तलाशने की अलख जगा रही यूपी सरकार

वसूली संग्रह के वसूली के लिए संग्रह अमीन और नायाब तहसीलदार के द्वारा विशेष अभियान के तहत वसूली की कार्रवाई की जा रही है, जिसमें कुछ बकायेदारों के पैसे कलेक्शन कराए जा रहे हैं. इसी क्रम में वसूली हुई होगी. कुछ लोगों को गिरफ्तारी का वारंट भी जारी करने के बाद गिरफ्तार भी किया जाता है.
-यमुनाधर चौहान, एसडीएम, राबर्ट्सगंज,सोनभद्र

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details