सोनभद्र:जिले के राबर्ट्सगंज तहसील क्षेत्र के बिल्ली मारकुंडी में बिना किसी नोटिस जारी किए एक किसान को 20 लाख रुपये के जमीन के मामले में स्टाम्प चोरी के आरोप में गिरफ्तार कर तहसील में रखा गया है. देर शाम तक कोई भी अधिकारी इस पूरे मामले पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं था.
वहीं काफी देर बाद सदर एसडीएम ने बताया कि वसूली संग्रह के वसूली के लिए संग्रह अमीन और नायब तहसीलदार के द्वारा विशेष अभियान के तहत वसूली की कार्रवाई की जा रही है. कुछ लोगों को गिरफ्तारी का वारंट भी जारी करने के बाद गिरफ्तार भी किया जाता है.
स्टाम्प चोरी के मामले में किसान गिरफ्तार
- जिले के राबर्ट्सगंज तहसील क्षेत्र के बिल्ली मारकुंडी के एक किसान को जमीन खरीदने की सजा मिल रही है.
- किसान के ऊपर आरोप है कि इन्होंने जमीन बैनामा में स्टाम्प की चोरी किया है,लेकिन इनको विभाग द्वारा कोई जानाकरी नहीं दिया गया है.
- शनिवार को संग्रह अमीन व नायब तहसील द्वारा बिना किसी नोटिस के तहसील में लाकर बन्द कर दिया गया.
- इतनी बड़ी लापरवाही के बाद भी अधिकारी अनभिज्ञता जाहिर करते हुए मामले को घुमाने की कोशिश कर रहे हैं.