उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्र: बस और ट्रक की आमने-सामने से टक्कर, 11 घायल

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में एक ट्रक और बस की आमने सामने से टक्कर हो गई. इस हादसे में 11 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.

सोनभद्र
सड़क हादसा

By

Published : Jun 17, 2020, 4:49 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्र: जिले के म्योरपुर थाना क्षेत्र के नधिरा जंगल के पास प्रवासी मजदूरों से भरी बस-ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई. इसमें 11 प्रवासी मजदूर घायल हो गए. दुर्घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सभी को इलाज के लिए म्योरपुर सीएचसी में भर्ती कराया. जानकारी के मुताबिक ये प्रवासी मजदूर बस से अयोध्या से बलौदा बाजार (छत्तीसगढ़) जा रहे थे.

दरअसल, अयोध्या से प्रवासी श्रमिक सोनभद्र के रास्ते छतीसगढ़ के बलौदा बाजार जा रहे थे. बस में तकरीबन 50 श्रमिक सवार थे. बस जैसे ही म्योरपुर थाना इलाके के नधिरा जंगल के पास पहुंची, तभी अचानक सामने से तेज रफ्तार ट्रक आ गई. इससे दोनों में आमने-सामने टक्कर हो गई. बस चालक ने सावधानी बरतते हुए बस काटने की कोशिश की, लेकिन टक्कर हो गई. इससे बस में बैठे 11 यात्री घायल हो गए. सभी घायलों को पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से म्योरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया, जहां पर सभी का उपचार किया जा रहा है.

बस में यात्रा कर रहे कृष्णनन्द का कहना है कि वह अयोध्या से आ रहे थे. बस में कुल 50 की संख्या में लोग बैठे थे सामने से आ रही ट्रक ने बस में टक्कर मार दी. इससे 12 लोगों को चोट लगी है. सभी को इलाज के लिये अस्पताल लाया गया है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details