सोनभद्र: जिले में एनसीएल के बीना कोयला प्रोजेक्ट में इकोपार्क का शिलान्यास 23 जुलाई को होगा. भारत सरकार की मिनी रत्न कंपनियों में शामिल एनसीएल की तरफ से कोयला मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश पर कोल इंडिया की सभी अनुषांगिक कंपनियां वन महोत्सव का का आयोजन कर रही हैं, जिसके तहत 23 जुलाई को वन महोत्सव मनाया जाना है. इसी दिन भारत सरकार के गृह मंत्री अमित शाह, कोयला मंत्री प्रसाद जोशी के साथ मिलकर एनसीएल बीना कोयला प्रोजेक्ट में बनने वाले इको पार्क का ऑनलाइन शिलान्यास करेंगे. इस इकोपार्क को लगभग ढाई करोड़ की लागत से बनाया जाएगा. वहीं इस पार्क में सारी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी.
इकोपार्क का क्षेत्रफल होगा 70,000 वर्ग मीटर
बीना क्षेत्र में बनाये जाने वाले इकोपार्क का क्षेत्रफल 70,000 वर्ग मीटर होगा. यहां स्थित जलाशय की क्षमता करीब 2,10,000 घन मीटर की होगी. इस पार्क में बीना परियोजना द्वारा विकसित की गई वन नर्सरी बनाई जाएगी. यह स्थान विभिन्न मौसमी पक्षियों के रहने हेतु उपयुक्त घने वृक्षों से आच्छादित है. इको पार्क के विकास से मनोरंजन की सुविधा के साथ ही स्थानीय आबादी के लिए रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे. यह इको पार्क रिहंद जलाशय के बिल्कुल समीप है, जहां सड़क मार्ग से आसानी से पहुंचा जा सकता है.
भूजल पुनर्भरण तथा पर्यावरण संतुलन में होगा सहायक
इको पार्क में विभिन्न वनस्पतियों और जीवों के संरक्षण के साथ ही खदान के पानी का भी शत प्रतिशत उपयोग सुनिश्चित किया जा सकेगा. यह इको पार्क भूजल पुनर्भरण तथा पर्यावरण संतुलन बनाए रखने में भी सहायक होगा. साथ ही इको पार्क के जरिए पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा.
सोनभद्र: ढाई करोड़ की लागत से बीना कोयला प्रोजेक्ट में बनेगा इको पार्क - भूजल पुनर्भरण
यूपी के सोनभद्र जिले में एनसीएल की बीना परियोजना ने स्थानीय जीव एवं पादप के संरक्षण के दृष्टिगत एक हरित एवं जीवंत इको पार्क के विकास का संकल्प लिया है, जिसकी आधारशिला वन महोत्सव 2020 के अवसर पर रखी जाएगी. जानकारी के मुताबिक 2022 के अंत तक इको पार्क बनकर तैयार हो जाएगा.
सारी व्यवस्थाओं का किया जाएगा प्रबंध
बीना इको पार्क के विकास के अंतर्गत बाउंड्री वाल का निर्माण, बैठने के चबूतरे, टहलने के लिए पाथ वे का निर्माण और ट्यूबवेल के साथ ही जल आपूर्ति की व्यवस्था की जाएगी, जिसका उपयोग सफाई, बागवानी तथा सिंचाई इत्यादि कार्यों में किया जाएगा. पार्क में बच्चों के खेलने के उपकरण जैसे- सीसा, झूला, रिवॉल्विंग चेयर और स्लाइड इत्यादि का भी समुचित प्रबंध किया जाएगा.
कोयला उद्योग को समर्पित मूर्ति की जाएगी स्थापित
उद्यान परिसर के भीतर कोयला उत्पादन या कोयला उद्योग को समर्पित मूर्ति भी स्थापित की जाएगी. तालाब के मध्य में एक फव्वारा भी लगाया जाएगा, जिसे विभिन्न रंगों की लाइट्स से सुशोभित किया जाएगा.
स्वच्छता पर रहेगा विशेष ध्यान
स्वच्छता पर विशेष ध्यान देते हुए यहां पर महिला एवं पुरुषों के लिए शौचालय तथा पर्याप्त मात्रा में डस्टबिन उपलब्ध कराए जाएंगे, ताकि परिसर को स्वच्छ रखा जा सके. एनसीएल प्रबंधन ने बीना इको पार्क को वर्ष 2022 के अंत तक लोकार्पित करने का लक्ष्य रखा है.
ढाई करोड़ की लागत से बनेगा इको पार्क
इस संबंध में एनसीएल के जनसंपर्क अधिकारी रामविजय सिंह का कहना है कि पर्यावरण को प्रदूषण से बचाने के लिए एनसीएल की अनुषांगिक कंपनियां इको पार्क बना रही हैं. उसी क्रम में एनसीएल बीना की तरफ से इको पार्क बनाया जा रहा है, जिसका शिलान्यास गृह मंत्री अमित शाह ऑनलाइन करेंगे. साथ ही इस दौरान कोयला मंत्री प्रहलाद जोशी भी मौजूद रहेंगे. इको पार्क में मनोरंजन के सभी साधन के साथ ही पक्षियों के लिए भी व्यवस्थाएं रहेंगी. ढाई करोड़ की लागत से बनने वाला यह इको पार्क 2022 में बनकर तैयार हो जाएगा.