सोनभद्र: चुनाव आयोग ने 2019 लोकसभा चुनाव की अधिसूचना दस मार्च को जारी कर दी है. अधिसूचना जारी करते ही सोनभद्र जिले के जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने राजनीतिक दलों और प्रेस प्रतिनिधियों के साथ सोमवार को बैठक की, जिसमें उन्होंने चुनाव की तैयारी के विषय में बताया.
जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल के प्रतिनिधित्व में आदर्श आचार संहिता को लेकर जिला कलेक्ट्रेट पर प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में जनपद के सभी पत्र-पत्रिकाओं और इलेट्रॉनिक मीडिया के लोग उपस्थित रहे.
लोकसभा सीट रॉबर्ट्सगंज में जिले के कुल चार विधानसभा घोरावल, राबर्टसगंज, ओबरा और दुद्धी और चंदौली जनपद की एक विधानसभा सीट चकिया कुल मिलाकर 5 विधानसभा सीटों का एक लोकसभा सीट रॉबर्ट्सगंज बना है. यहां पर चुनाव सातवें चरण में होगा जिसके लिए नामांकन 22 अप्रैल से शुरू होगा.
जिलाधिकारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव आयोग के निर्देशों को बताया. जिलाधिकारी ने बताया नामांकन की अंतिम तिथि 29 अप्रैल है, 30 अप्रैल को जांच और 2 मई को पर्चा वापसी की अंतिम तिथि होगी. इसके बाद 19 मई को मतदान और 23 मई को मतगणना की तैयारी की गई है. जनपद में कुल 13,24,990 मतदाता हैं, जिसमें पुरुष मतदाताओं में 7,15,444 और महिला मतदाताओं की संख्या 6,09,506 है. चुनाव के लिए कुल 1475 बूथ और 939 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
उन्होंने बताया कि नक्सल क्षेत्र में जो बूथ है उन बूथों की सूचना चुनाव आयोग को दे दी गयी है. जहां अन्य बूथों की तरह सुरक्षा व्यवस्था में अंतर रहेगा. वहीं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और सोशल मीडिया पर खबरों को लेकर जिलाधिकारी ने बताया कि जो भी निर्देश इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के लिए आए हैं वही सोशल मीडिया के लिए भी लागू होंगे.