उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्र: भूत-प्रेत के चक्कर में चले लाठी डंडे, महिला की मौत समेत तीन घायल - dispute between two parties in superstition in sonbhadra

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में अंधविश्वास फैला रहे झाड़ फूंक करने आए दो ओझा के साथ ही महिला की लोगों ने पिटाई कर दी. इस दौरान बुरी तरह से जख्मी महिला ने अस्पताल में दम तोड़ दिया, जबकि तीन लोग बुरी तरह से घायल हो गए.

भूत-प्रेत के चक्कर में चले लाठी डंडे.

By

Published : Sep 14, 2019, 7:51 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST


सोनभद्र:घोरावल कोतवाली इलाके के गांव कंहारी में शुक्रवार को भूत-प्रेत के चक्कर में दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई, जिसमें चार लोग बुरी तरह से घायल हो गए. घटना में एक महिला की मौत हो गई जबकि तीन लोग बुरी तरह से घायल हो गए. मामले में यह बात सामने आ रही है कि मृत महिला समेत गम्भीर रूप से घायलों को पेट्रोल पिलाया गया था.

भूत-प्रेत के चक्कर में चले लाठी-डंडे.

अंधविश्वास में महिला की मौत

  • घोरावल कोतवाली क्षेत्र के गांव कंहारी में भूत -प्रेत के चक्कर में दो पक्षो में मारपीट हो गई.
  • विवाद में एक महिला की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए.
  • घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां एक महिला की मौत हो गई.

ग्रामीणों ने बताई फसाद की जड़
ग्रामीणों ने बताया कि गांव के एक व्यक्ति दीनानाथ की तबीयत बिगड़ गई थी, जिसका उपचार बीएचयू में दस दिनों से चल रहा था. शुक्रवार को उसकी मौत अस्पताल में हो गई. इस बात को लेकर आपस में बातचीत हो रही थी. देखते ही देखते उसके परिजनों ने भूत- प्रेत की आशंका से लाठी-डंडे से महिला लछिया को पीटना शुरु कर दिया. जिसके बाद बचाने गए देवर मुंशीलाल, छोटे बैसवार और जीबोधन को भी पीटना शुरू कर दिया, जिसमें चार लोग घायल हो गए.


घोरावाल कोतवाली के कंहारी गांव में भूत प्रेत के चक्कर में मारपीट हुई है. एक व्यक्ति बीमार था, जिसको झाड़ फूंक के लिए पहले दो ओझाओं को बुलाया गया, इसके बाद फिर दो ओझाई को, इतने में पता चला की हॉस्पिटल में भर्ती व्यक्ति की मौत हो गई. जिसके बाद उन लोगों ने ओझाओं को दोषी मानकर मारना-पीटना शुरू कर दिया. मामला दर्ज कर लिया गया है, दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.
-प्रभाकर चौधरी, पुलिस अधीक्षक

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details