सोनभद्र: जिला मुख्यालय पर स्थित जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान के छात्रों ने कल डायट के प्राचार्य पर पैसा वसूलने का आरोप लगाया था. वहीं आज सैकड़ों की संख्या में छात्र जिलाधिकारी से शिकायत करने कलेक्ट्रेट पहुंचे इस दौरान जिला अधिकारी के नजर अंदाज करने पर कलेक्ट्रेट परिसर में जमकर नारेबाजी की घंटों तक हाई वोल्टेज ड्रामा कलेक्ट्रेट परिसर में चलता रहा.
सोनभद्र: डायट प्राचार्य पर भ्रष्टाचार की शिकायत करने गए छात्रों ने कलेक्ट्रेट में किया हंगामा - सोनभद्र बीटीसी में भ्रष्टाचार का मामला
सोनभद्र में छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया. छात्रों का कहना है कि कभी प्रैक्टिकल के नाम पर कभी इंटर्नशिप के नाम पर बार बार पैसा वसूला जाता है वही पैसा ना देने पर प्रैक्टिकल में नंबर कम कर दिया जाता है.छात्रों का कहना है कि हम लोग जिला अधिकारी से संतुष्ट नहीं हैं.
सोनभद्र डायट प्राचार्य पर भ्रष्टाचार की शिकायत करने गए छात्रों ने कलेक्ट्रेट में किया हंगामा
क्या है पूरा मामला:
- जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में प्रशिक्षण ले रहे बीटीसी के छात्र-छात्राओं ने डायट के प्राचार्य पर अवैध वसूली का आरोप लगाया.
- छात्रों का कहना है कि कभी प्रैक्टिकल के नाम पर कभी इंटर्नशिप के नाम पर बार-बार पैसा वसूला जाता है.
- आरोप है कि पैसा न देने पर प्रैक्टिकल में नंबर कम कर दिए जाते हैं.
- जिलाधिकारी छात्रों को नजरअंदाज करते हुए बाहर जाने लगे तो छात्रों ने दौड़कर कलेक्ट्रेट परिसर का मुख्य दरवाजा बंद कर दिया.
- जिलाधिकारी अपनी गाड़ी से उतरकर छात्रों से मिलने के लिए तैयार हुए.
डायट के छात्रों की शिकायत के बाद जिलाधिकारी ने कहा आरोप गंभीर है. जांच कराकर जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी.छात्रों का कहना है कि उन्हें मानसिक टॉर्चर किया जाता है इंटर्नशिप के नाम पर प्रैक्टिकल के नाम पर जबरन पैसा मांगा जाता है.
-जिलाधिकारी, सोनभद्र
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST