सोनभद्रः जिले के शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य पर छात्रों ने पैसे लेकर अधिक अंक देने का आरोप लगाया है. वहीं इस पूरे मामले पर प्राचार्य का कहना है कि ऐसी कोई बात नहीं हैं, छात्र अधिक अंक पाने के लिए ऐसा दबाव बना रहे हैं.
सोनभद्रः डायट प्राचार्य पर छात्रों ने लगाया पैसा वसूलने का आरोप - सोनभद्र खबर
जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य पर बीटीसी के छात्रों ने पैसा लेने का आरोप लगाया है. छात्रों की मांग है कि प्राचार्य का यहां से तबादला किया जाए. वहीं मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने छात्रों को समझा-बुझाकर किसी तरह मामले को शांत कराया.
क्या है पूरा मामलाः
- शुक्रवार को डायट परिसर में प्रशिक्षण ले रहे छात्रों ने प्रशासनिक भवन का घेराव किया.
- सभी छात्र-छात्राओं का यह आरोप था कि पैसा न देने पर हम लोगों को प्रैक्टिकल में बहुत कम नंबर दिये जाते हैं.
- जबकि हम लोगों को मेरिट अधिक होने पर ही जिला शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान में एडमिशन मिलता है.
- छात्रों का यह भी आरोप था कि जो छात्र पैसा देते हैं, उनको अधिक नंबर दिया जाता है.
- यहां पर दो हजार से लेकर चार हजार रुपये तक की वसूली डायट प्राचार्य करवा रहे हैं
छात्रों द्वारा अधिक अंक पाने के लिए पैसा लेने का आरोप लगाया जा रहा हैं. जिससे इनको प्रैक्टिकल में ज्यादा नंबर मिलें. यह आरोप निराधार हैं, ऐसी कोई भी बात नहीं है.
-राजेंद्र प्रसाद, प्राचार्य डायट सोनभद्र
पैसा नहीं देने पर हमें कम नंबर दिया जाता है, जबकि प्राइवेट कॉलेज में प्रशिक्षण लेने वाले छात्र और छात्राओं को अधिक नंबर मिलते हैं.
-सीमा कुमारी, छात्रा
एडमिशन के समय से लगातार हमको मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है. प्रिंसिपल यहां पर उपस्थिति और प्रैक्टिकल में नंबर के लिए पैसा लेते हैं.
-देवेश, छात्र