उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मृतक ट्रक ड्राइवर के परिजनों ने किया प्रदर्शन, छत्तीसगढ़ में हुई थी हत्या - छत्तीसगढ़ में ट्रक ड्राइवर की हत्या

छत्तीसगढ़ में ट्रक चालक की हत्या कर शव को तालाब में फेंके जाने और ट्रक के क्लीनर के लापता होने के मामले में सोनभद्र जिले के बभनी थाना क्षेत्र निवासी दोनों के ही परिजनों ने बभनी थाने के सामने जमकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान परिजन ने हाथों में तख्तियां लेकर ट्रक चालक की हत्या के खुलासे की मांग की.

मृतक ट्रक ड्राइवर के परिजनों ने किया प्रदर्शन
मृतक ट्रक ड्राइवर के परिजनों ने किया प्रदर्शन

By

Published : Jan 30, 2021, 10:48 AM IST

सोनभद्र : छत्तीसगढ़ में ट्रक चालक की हत्या कर शव को तालाब में फेंके जाने और ट्रक के क्लीनर के लापता होने के मामले में बभनी थाना क्षेत्र निवासी दोनों के ही परिजनों ने बभनी थाने के सामने जमकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान परिजन ने हाथों में तख्तियां लेकर ट्रक चालक की हत्या के खुलासे की मांग की. इस दौरान लोगों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जल्द से जल्द मामले के खुलासे की मांग की. हालांकि बाद में किस तरह पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर थाने के सामने से हटा दिया.

मृतक ट्रक ड्राइवर के परिजनों ने किया प्रदर्शन

छत्तीसगढ़ के तालाब में मिला था ड्राइवर का शव

सोनभद्र निवासी मृतक के भाई तौफीक ने बताया कि नजीर अहमद (45) पुत्र शब्बीर अहमद निवासी बडहोर थाना बभनी विगत कई वर्षों से ट्रक चलाता था. उसके साथ उसका भतीजा मजारे आलम खलासी का काम करता था. बीती 19 जनवरी को सुबह सरिया प्लांट रायगढ़ से सरिया लोड कर बाहर निकला था. उसने बताया कि 20 जनवरी को बाकारुमा पुलिस चौकी क्षेत्र जिला रायगढ़ छत्तीसगढ़ में तालाब से नजीर अहमद का शव बरामद किया गया. पुलिस को शव तालाब में ट्रक के जैक से बंधा मिला था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को दफना दिया था. जब परिजनों को पता चला तो परिवार के लोग बाकारुमा चौकी छत्तीसगढ़ पहुंचे और फोटो देखने के बाद शव की पहचान किए. वहीं परिजनों के पहुंचने पर शव को खोदकर निकाल कर परिजनों को सौंप दिया गया था. दूसरी तरफ ट्रक क्लीनर का अभी तक कोई अता-पता नहीं है.

पुलिस ने लोगों को समझाकर बुझाकर किया वापस

शुक्रवार को बड़होर गांव के आक्रोशित ग्रामीणों ने बभनी थाने के सामने सैकड़ों की संख्या में पहुंचकर पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए सड़क जाम कर दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक अभय नरायण तिवारी ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर मामला शान्त कराया. प्रभारी निरीक्षक अभय नारायण तिवारी ने बताया कि छत्तीसगढ़ पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है. इस दौरान छत्तीसगढ़ पुलिस टीम के सब इंस्पेक्टर जेम्स कुजूर, प्रधान आरक्षक सुमेश गोस्वामी, कांस्टेबल लक्ष्मीनारायण, हेमलाल, वृजेश लाकड़ा के साथ अंजनी स्टील लिमिटेड कंपनी के मैनेजर एसएल यादव भी बभनी पहुंचकर मामले की पड़ताल में लगे रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details